scriptJuly School Holidays List: जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखिए हॉलिडे कैलेंडर | july 2024 school holidays india up bihar delhi ncr schools reopening long weekends weather heavy rain school closed | Patrika News
राष्ट्रीय

July School Holidays List: जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखिए हॉलिडे कैलेंडर

July 2024 School Holidays List: मई-जून की लंबी समर वेकेशन के बाद आज यानी 1 जुलाई से ज्यादातर राज्यों में स्कूल खुल गए हैं। इस महीने में बच्चों को किस-किस दिन स्कूल नहीं जाना पड़ेगा आइये जानते हैं…

नई दिल्लीJul 01, 2024 / 05:46 pm

Paritosh Shahi

School Closed July 2024
July 2024 School Holidays List: मई-जून के महीने को गर्मी की छुट्टियों का महीना कहा जाता है। इन दो महीने में लगभग 40 दिन स्कूल बंद रहता है। इस दौरान बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी काफी रिलैक्स फील करते हैं क्योंकि उन्हें सवेरे उठकर अपने बच्चों को तैयार नहीं करना पड़ता है। लेकिन आज यानी 1 जुलाई से देश के लगभग सभी राज्यों में स्कूल खुल गए हैं। ऐसे में आइये जानते है इस माह (School Holidays in July 2024) किस-किस दिन स्कूल बंद रहेगा।
छुट्टियों की चाह रखने वाले बच्चों के लिए यह महीना नाखुश करने वाला है। इस माह में साप्ताहिक अवकाश यानी वीकेंड के अलावा कोई खास छुट्टी नहीं है। जुलाई में कोई ऐसा त्योहार भी नहीं है, जिसके इंतजार में दिन गुजारे जाएं। और तो और, जुलाई 2024 में लॉन्ग वीकेंड भी नहीं है।

जुलाई में कब-कब बंद रहें स्कूल

जुलाई में चार दिन का साप्ताहिक अवकाश (Week Off) रहेगा। रविवार के साथ-साथ दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 17 जुलाई बुधवार को मुहर्रम के मौके पर भी पूरे भारत में स्कूल बंद रहेंगे।

July 2024 Holidays List

7 जुलाई: पहला रविवार
13 जुलाई: पहला शनिवार
14 जुलाई: दूसरा रविवार
7 जुलाई: मुहर्रम
21 जुलाई: तीसरा रविवार
27 जुलाई: चौथा शनिवार
28 जुलाई: चौथा रविवार

Hindi News/ National News / July School Holidays List: जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखिए हॉलिडे कैलेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो