scriptJNUSU Election: JNU को 1996 के बाद मिला पहला दलित छात्र अ ध्यक्ष, लेफ्ट ने ABVP को चारों पोस्ट पर दी मात | JNU left student wing won all 4 seats 1st Dalit preisdent after 1996 | Patrika News
राष्ट्रीय

JNUSU Election: JNU को 1996 के बाद मिला पहला दलित छात्र अ ध्यक्ष, लेफ्ट ने ABVP को चारों पोस्ट पर दी मात

JNUSU: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के उम्मीदवार धनंजय ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के उमेश सी अजमीरा के खिलाफ 2,598 वोट हासिल करके जेएनयूएसयू अध्यक्ष पद जीता। आइए जानते हैं कौन हैं धनंजय?

Mar 25, 2024 / 11:04 am

स्वतंत्र मिश्र

jnu_election.jpg
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) ने रविवार को लगभग 30 वर्षों के बाद वाम समर्थित समूहों के समर्थन से अपना पहला दलित अध्यक्ष धनंजय को चुना। बत्ती लाल बैरवा के बाद धनंजय वामपंथ से पहले दलित जेएनयूएसयू अध्यक्ष हैं, जो 1996-97 में चुने गए। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के धनंजय ने 2,598 वोट हासिल करके जेएनयूएसयू अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के उमेश सी अजमीरा ने 1,676 वोट हासिल किए। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में चार साल बाद हुए छात्र संघ चुनाव में शुक्रवार को 73 फीसदी वोटिंग हुई। यह पिछले 12 वर्षों में हुई वोटिंग में सबसे ज्यादा है।धनंजय बिहार के गया के रहने वाले हैं। वह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स से पीएचडी कर रहे हैं।

धनंजय को इन वायदों के चलते मिली जीत

जेएनयूएसयू के अध्यक्षीय बहस के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालयों द्वारा लिए गए उच्च शिक्षा अनुदान एजेंसी (HEFA) ऋण के कारण बढ़ी हुई फीस के बारे में चिंता जताई थी। उन्होंने परिसर में पानी, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों से निपटने का वादा किया और देशद्रोह के आरोप के तहत हिरासत में लिए गए छात्र नेताओं की रिहाई की मांग की।

लेफ्ट ने चारों पोस्ट पर धमाकेदार जीत दर्ज की

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्याल (JNU) छात्रसंघ चुनाव में वामपंथी छात्र संगठन ने एक बार फिर से अपना परचम लहराया है। वाम छात्र संगठनों ने ABVP को चारों पोस्ट पर हरा दिया है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जॉइंट सेक्रेट्री के पद पर लेफ्ट उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है तो वहीं महासचिव पद भी लेफ्ट समर्पित BAPSA के उम्मीदवार ने जीत लिया है।

प्रेजीडेंट

धनंजय (लेफ्ट)- 2598
उमेश चन्द्र अजमीरा (ABVP)- 1676
विश्वजीत मिंजी (BAPSA)- 398
अभिजीत कुमार- 58
अफरोज आलम- 36
जुनैद रजा- 283
सार्थक नायक- 113
आराधना- 245
नोटा- 142

वाइस प्रेसिडेंट

अविजीत घोष (लेफ्ट)- 2409
दीपिका शर्मा (ABVP)- 1482
मोहम्मद अनस ए. (BAPSA)- 861
अंकुर राय- 814

महासचिव

प्रियांशी आर्य (BAPSA, वाम समर्थित) – 2887
अर्जुन आनंद (ABVP) – 1961
फरीन जैदी – 436
नोटा- 197
संयुक्त सचिव

मो. साजिद (लेफ्ट) – 2574
गोविंद दांगी (ABVP) – 2066
रूपक कुमार सिंह (BAPSA) – 539
नोटा- 353

यह भी पढ़ेंLok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी के खिलाफ वायनाड में इस नेता ने ठोकी ताल, अमेठी में स्मृति ईरानी ने दी थी मात, जानिए कौन है के सुरेंद्रन?

Hindi News / National News / JNUSU Election: JNU को 1996 के बाद मिला पहला दलित छात्र अ ध्यक्ष, लेफ्ट ने ABVP को चारों पोस्ट पर दी मात

ट्रेंडिंग वीडियो