राष्ट्रीय

रूफटॉप बार और ये रेस्टोरेंट होंगे बंद, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट ने रांची शहर में बिना नक्शा स्वीकृति और नियमों के विरुद्ध संचालित हो रहे सभी रूफटॉप बार एवं रेस्टोरेंट को बंद कराने का निर्देश दिया है।

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 02:23 pm

Shaitan Prajapat

Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट ने रांची शहर में बिना नक्शा स्वीकृति और नियमों के विरुद्ध संचालित हो रहे सभी रूफटॉप बार एवं रेस्टोरेंट को बंद कराने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने रांची नगर निगम को इस मामले में कार्रवाई के बाद एक्शन टेकन रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है। कोर्ट ने राज्य में ड्रग्स अफीम, चरस, गांजा जैसे मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोक के लिए स्वतः संज्ञान के आधार पर दर्ज जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए मौखिक तौर पर कहा कि शहर के लालपुर क्षेत्र में कई रूफटॉप बार एवं रेस्टोरेंट चल रहे हैं। इन्हें तुरंत बंद कराया जाए।

पार्क में हो रही है गांजा-चरस की बिक्री

हरमू इलाके में कॉउज रेस्टोरेंट के पास पार्क में गांजा-चरस की बिक्री हो रही है। इसे रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए जाने चाहिए। राज्य सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कोर्ट को बताया कि रांची सहित पूरे राज्य में गांजा, अफीम जैसे मादक पदार्थों की बिक्री रोकने को लेकर अभियान चल रहा है।

लाइसेंस रद्द करने का दिया था निर्देश निर्देश

प्रतिदिन तस्कर पकड़े जा रहे हैं। इस मामले में पूर्व में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार को शिक्षणों संस्थानों और मंदिरों के पास चल रही शराब की दुकानें और बार को बंद कराने और उनका लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, स्कूलों की भी रहेगी छुट्टी, जानें वजह


देर रात की जाती है शराब सर्व

कोर्ट का था कि लालपुर, डोरंडा, बिरसा चौक के आसपास, तुपुदाना में कई रेस्टोरेंट खुले हैं, जहां देर रात तक बिना लाइसेंस के शराब सर्व की जाती है। कोर्ट ने ऐसे बार-रेस्टोरेंट के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने का भी निर्देश दिया गया था। इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 25 सितंबर मुकर्रर की गई है।
यह भी पढ़ें

Vande Bharat Express: दिल्ली-वाराणसी रूट पर जल्द शुरू होगी दुनिया की सबसे लंबी वंदे भारत ट्रेन, यहां जानिए डिटेल


Hindi News / National News / रूफटॉप बार और ये रेस्टोरेंट होंगे बंद, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.