scriptJharkhand Election: झारखंड में BJP को लगा बड़ा झटका, JMM में शामिल हुआ यह विधायक | Jharkhand Election:Before the assembly elections in Jharkhand, BJP MLA Kedar Hazra and former MLA Umakant Rajak joined JMM. | Patrika News
राष्ट्रीय

Jharkhand Election: झारखंड में BJP को लगा बड़ा झटका, JMM में शामिल हुआ यह विधायक

Kedar Hazar Join JMM: विधानसभा चुनाव से पहले जमुआ सीट से बीजेपी विधायक केदार हाजरा और चंदनकियारी से पूर्व विधायक उमाकांत रजक ने झामुमो का दामन थाम लिया।

रांचीOct 18, 2024 / 05:56 pm

Ashib Khan

Hemant Soren And Kedar Hazra

Kedar Hazar Join JMM

Jharkhand Election: झारखंड में विधानसभा चुनावों (Jharkhand Assembly Election) का बिगुल बज चुका है। विधानसभा चुनावों के ऐलान होने के साथ ही नेताओं का दल-बदल का भी सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को गिरिडीह जिले की जमुआ सीट से बीजेपी (BJP) विधायक केदार हाजरा (Kedar Hazra) ने झामुमो का दामन थाम लिया। वहीं बोकारो जिले की चंदनकियारी से आजसू पार्टी (AJSU) के नेता और पूर्व विधायक उमाकांत रजक (Umakant Rajak) भी JMM में शामिल हो गये हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने दोनों नेताओं को पार्टी के चुनाव चिन्ह वाला पट्टा पहनाकर स्वागत किया। दरअसल, झामुमो दोनों नेताओं को उनकी परंपरागत सीट से प्रत्याशी घोषित कर सकती है। 

हेमंत सोरेन ने एक्स पर किया पोस्ट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने इन नेताओं के पार्टी में शामिल होने के बाद एक्स पर लिखा, ‘झारखंड के दो जुझारू और कर्मठ नेताओं केदार हाजरा और भाई उमाकांत रजक का अपने हजारों समर्थकों के साथ झामुमो परिवार में हार्दिक स्वागत है, जोहार है।‘

तीन बार विधायक रह चुके हैं केदार हाजरा

बता दें कि जमुआ सीट से केदार हाजरा बीजेपी के टिक पर तीन बार विधायक रह चुके हैं। इस बार पार्टी की ओर से कराए गए आंतरिक सर्वे में एंटी इनकंबेंसी की रिपोर्ट के आधार पर उनका टिकट कटना तय माना जा रहा था। जमुआ सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर दूसरे नंबर पर रही मंजू कुमारी और उनके पिता पूर्व विधायक शुकर रविदास ने इसी हफ्ते भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी।

JMM में शामिल हुए उमाकांत रजक

झामुमो में शामिल हुए चंदनकियारी के पूर्व विधायक उमाकांत रजक भी आजसू की ओर से टिकट के दावेदार थे। जब भाजपा-आजसू गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे में चंदनकियारी सीट का भाजपा के खाते में जाना तय हो गया तो उन्होंने गुरुवार शाम आजसू से इस्तीफा दे दिया और शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए। झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामते ही उमाकांत रजक ने कहा है कि उन्होंने गुरुजी शिबू सोरेन के छोटे सिपाही के रूप में काम किया है। हेमंत सोरेन पूरे झारखंड प्रदेश की आवाज बने हैं। मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा को मजबूती देने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा।

Hindi News / National News / Jharkhand Election: झारखंड में BJP को लगा बड़ा झटका, JMM में शामिल हुआ यह विधायक

ट्रेंडिंग वीडियो