कांग्रेस ने दिया समर्थन का पत्र
इससे पूर्व कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में एनसी को बिना शर्त समर्थन देने का निर्णय किया गया। बैठक में प्रस्ताव पारित कर सीएलपी नेता तय करने के लिए कांग्रेस आलाकमान को अधिकृत किया गया। बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने एनसी को समर्थन के बारे में कर्रा ने कहा कि पार्टी की कोई मांग नहीं है, हमारे गठबंधन की भावना संख्या और मंत्री पद के खेल से कहीं आगे है।
आप और एक निर्दलीय का एनसी को समर्थन
उधर, आम आदमी पार्टी तथा जम्मू क्षेत्र की ठंडामंडी सीट से जीते निर्दलीय विधायक मुजफ्फर इकबाल खान ने भी एनसी को समर्थन देने की घोषणा की। चार निर्दलीय विधायक पहले ही एनसी को समर्थन दे चुके हैं। आम आदमी पार्टी का एक विधायक है। ऐसे में 90 विधायकों वाली विधानसभा में एनसी के समर्थक विधायकों की संख्या 55 हो गई है।