scriptAditya-L1 Launch: ये हैं आदित्य-L1 के 7 पेलोड्स, जानें कौन क्या काम करेगा? | ISRO Aditya L1 Launch know aditya l1 7 payloads and their responsibilities | Patrika News
राष्ट्रीय

Aditya-L1 Launch: ये हैं आदित्य-L1 के 7 पेलोड्स, जानें कौन क्या काम करेगा?

Aditya-L1 Launch: सोलर मिशन आदित्य-L1 के जरिए इसरो सूर्य की मॉनिटरिंग करेगा। साथ ही उससे जुड़े अन्य डाटा को भेजेगा। बता दें कि यह सारा काम आदित्य-L1 अपने 7 अलग-अलग पेलोड के जरिए करेगा।

Sep 02, 2023 / 05:02 pm

Jyoti Singh

isro_aditya_l1_launch_know_aditya_l1_7_payloads_and_their_responsibilities.png

चांद के धक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक पहुंचाने के बाद इसरो ने भारत के पहले सोलर मिशन आदित्य-L1 को शनिवार को लॉन्च कर दिया गया है। यह भारत का पहला अंतरिक्ष आधारित मिशन है। इसको स्थापित किए जाने वाले लाग्रेंज बिंदु 1 (L1) तक पहुंचने में लगभग 125 दिन का समय लगेगा। इस मिशन के जरिए इसरो सूर्य की मॉनिटरिंग करेगा। साथ ही उससे जुड़े अन्य डाटा को भेजेगा। बता दें कि यह सारा काम आदित्य-L1 अपने 7 अलग-अलग पेलोड के जरिए करेगा।

 

Aditya-L1 के सात पेलोड

आपको बता दें कि आदित्य-L1 मिशन में सात पेलोड स्थापित किए गए हैं, जिनके नाम विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ (VELC), सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलिस्कोप (SUIT), सोलर लो एनर्जी एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (SoLEXS), हाई एनर्जी L1 ऑर्बिटिंग X-रे स्पेक्ट्रोमीटर (HEL10S), आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट (ASPEX), प्लाजमा एनालाइजर पैकेज फॉर आदित्य (PAPA), एडवांस्ड ट्राय-एक्सल हाई रेजॉल्यूशन डिजिटल मैग्नोमीटर्स (MAG) हैं।

यह भी पढ़े – ISRO Aditya-L1: आदित्य-एल-1 मिशन लॉन्च, कब तक पहुंचेगा और क्या करेगा जानें

इस शख्स ने चांद पर खरीदी जमीन, आप भी ऐसे बन सकते हैं चांद पर जमीन के मालिक

Hindi News / National News / Aditya-L1 Launch: ये हैं आदित्य-L1 के 7 पेलोड्स, जानें कौन क्या काम करेगा?

ट्रेंडिंग वीडियो