scriptUPSC पास किए बिना ही 18 साल का लड़का बन गया IPS, समोसा पार्टी करते हुए पकड़ाया, किया सनसनीखेज खुलासा | Ips officer by paying 2 lakh rupees brief in jamui bihar without clear upsc become fake ips caught ajab gajab news shocking news | Patrika News
राष्ट्रीय

UPSC पास किए बिना ही 18 साल का लड़का बन गया IPS, समोसा पार्टी करते हुए पकड़ाया, किया सनसनीखेज खुलासा

Fake IPS In Jamui Bihar: बिहार के जमुई में 18 साल का एक लड़का बिना UPSC परीक्षा पास किए IPS Officer की वर्दी पहन कर घूम रहा था। IPS बनने की खुशी में समोसा पार्टी कर रहा था। पुलिस को शक होने पर पूछताछ की गई तो युवक ने सनसनीखेज खुलासे किए।

जमुईSep 21, 2024 / 03:28 pm

Akash Sharma

Fake IPS Officer in Bihar: Mithlesh Kumar caught

Fake IPS Officer in Bihar: Mithlesh Kumar caught

Fake IPS In Jamui Bihar: बिहार के जमुई में 18 साल का एक लड़का बिना UPSC परीक्षा पास किए IPS Officer की वर्दी पहन कर घूम रहा था। IPS बनने की खुशी में समोसा पार्टी कर रहा था। पुलिस को शक होने पर पूछताछ की गई तो युवक ने सनसनीखेज खुलासे किए। दरअसल, फेक आईपीएस अधिकारी बने युवक मिथिलेश कुमार PS की वर्दी पहनकर और कमर में पिस्टल लटकाकर करीब दो लाख की बाइक पर बैठकर घर से निकला। समोसे खाने के लिए जब वह बाजार में रुका तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। मिथलेश का हुलिया देखकर लोगों को कुछ अटपटा लगा तो किसी ने थाने में शिकायत कर दी इसके बाद सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर उसे दबोच लिया। मिथलेश कुमार ने बातचीत में बेहद गंभीर और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

मामा से दो लाख रुपये कर्ज लेकर दिया

फेक आईपीएस अधिकारी बने मिथिलेश कुमार ने बताया कि खैरा इलाके के मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उसे पुलिस में नौकरी लगाने का ऑफर दिया था। उसने IPS बनाने के लिए 2 लाख रुपए दिए हैं। मनोज सिंह ने उसके शरीर का नाप लिया और उसके दूसरे दिन बुलाकर उसे IPS की वर्दी, बैच और पिस्टल दिया। इसके बाद कहा कि आज से तुम IPS Officer हो। इस गिरोह में कई लोग शामिल हैं। युवक ने बताया कि उसने अपने मामा से उधार पैसे लेकर फर्जी आईपीएस बनाने वाले मनोज सिंह को दिए।

पुलिस अधिकारी ने कही ये बात

SDPO सतीश सुमन ने बताया कि मिथलेश कुमार नामक शख्स लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गांव का रहना वाला है। फर्जी आईपीएस की वर्दी में मिथलेश को गिरफ्तार किया गया है। अगर मिथलेश कुमार ने सही मायने में दो लाख रुपये देकर फर्जी आईपीएस की वर्दी ली है, तो जमुई पुलिस के सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि पुलिस उस गिरोह का भंडाफोड़ करेगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Hindi News/ National News / UPSC पास किए बिना ही 18 साल का लड़का बन गया IPS, समोसा पार्टी करते हुए पकड़ाया, किया सनसनीखेज खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो