scriptIndian Railways: 1 दिसंबर से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, यात्रा से पहले देखें पूरी लिस्ट | Indian Railways will Not Run 12 Special Trains From December 1 see full list before Travelling | Patrika News
राष्ट्रीय

Indian Railways: 1 दिसंबर से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, यात्रा से पहले देखें पूरी लिस्ट

Indian Railways विंटर वेकेशन के बीच पश्चिम रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए करीब 12 ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द करने का फैसला लिया है। आप भी यात्रा की योजना बना रहे हैं तो ट्रेवलिंग से पहले इन ट्रेनों की सूची को एक बार जरूर देख लें, ताकि किसी तरह की असुविधा ना हो

Nov 21, 2021 / 12:34 pm

धीरज शर्मा

Indian Railways
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामलों में राहत के साथ-साथ भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) भी यात्रियों के लिए लगातार सुविधाएं बढ़ा रही है। वहीं फेस्टिवल के बाद विंटर वेकेशन के लिए भी रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें ( Special Trains ) शुरू की है, जबकि कुछ ट्रेनों को बंद या रद्द ( Train Cancelled ) करने का फैसला किया है। ऐसी ही 12 ट्रेनों को भारतीय रेलवे 1 दिसंबर से रद्द कर रहा है।
ऐसे में अगर आप इन रूट्स पर यात्रा की योनजा बना रहे हैं तो आपकी मुश्किल बढ़ सकती है। इसलिए जरूरी है कि अपनी यात्रा से पहले इन 12 ट्रेनों की सूची पर एक नजर जरूर डाल लें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा ना हो।
यह भी पढ़ेँः Railways IRCTC New Announcement in Train : अब ट्रेनों में फिर मिलेगा खाना, कंबल का है इंतजार

तीन महीने के लिए रद्द हो रही ये ट्रेनें
पश्चिम रेलवे ने 6 जोड़ी यानी 12 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी पश्चिम रेलवे (Western Railway) की ओर से ट्वीट के जरिए दी गई है।
ये ट्रेनें 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक यानी सर्दियों के पूरे सीजन में बंद रहेंगी। ऐसे में जो यात्री इस दौरान कहीं घूमने जाने की योजना बना रहे हैं वे खास तौर पर इसका ध्यान दें।
पश्चिम रेलवे ( Western Railways ) के मुताबिक, सर्दियों के मौसम में 01 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक कुछ स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

518.jpeg
इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला
1 दिसंबर, 2021 से 28 फरवरी, 2022 तक जो ट्रेनें बंद रहेंगी उनमें-
– ट्रेन नंबर 05068 बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 3 दिसंबर, 2021 से 25 फरवरी, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगी
– ट्रेन नंबर 05067 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष 1 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक हर बुधवार को रद्द रहेगी।
– ट्रेन नंबर 09017 बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक बुधवार को 1 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ेँः हर स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेन में मेल एक्सप्रेस का किराया लागू होने से नाराजगी

– ट्रेन नंबर 09018 हरिद्वार से बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली 2 दिसंबर, 2021 से 24 फरवरी, 2022 तक नहीं चलाई जाएगी।
– ट्रेन नंबर 09403 अहमदाबाद से सुल्तानपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 7 दिसंबर, 2021 से 22 फरवरी, 2022 तक कैंसिल रहेगी।
– ट्रेन नंबर 09404 सुल्तानपुर से अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 8 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक नहीं चलेगी।
– ट्रेन संख्या 09407 अहमदाबाद से वाराणसी साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 2 दिसंबर 2021 से 24 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी।
– ट्रेन संख्या 09408 वाराणसी से अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 4 दिसंबर, 2021 से 26 फरवरी, 2022 तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है।
– ट्रेन नंबर 09111 वलसाड से हरिद्वार साप्ताहिक विशेष प्रति मंगलवार को भी 7 दिसंबर, 2021 से 22 फरवरी, 2022 तक नहीं चलेगी।
– ट्रेन संख्या 09112 जो हरिद्वार से वलसाड तक हर हफ्ते बुधवार को चलती है वो 8 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक नहीं चलाई जाएगी।
– ट्रेन नंबर 04309 उज्जैन से देहरादून द्वि-साप्ताहिक विशेष प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को 2 दिसंबर, 2021 से 24 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी।
– ट्रेन नंबर 04310 देहरादून से उज्जैन द्वि-साप्ताहिक विशेष प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को 1 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक रद्द रहेगी।

Hindi News / National News / Indian Railways: 1 दिसंबर से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, यात्रा से पहले देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो