scriptमाल ढोकर मालामाल हुई इंडियन रेलवे, एक साल में कमाया 14 हजार करोड़ से ज्यादा का मुनाफा | Indian Railways became rich by carrying goods earned profit more than 14 thousand crores in one year | Patrika News
राष्ट्रीय

माल ढोकर मालामाल हुई इंडियन रेलवे, एक साल में कमाया 14 हजार करोड़ से ज्यादा का मुनाफा

Indian Railways: आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष जून में रेलवे ने 135.46 मिलियन टन कार्गों का परिवहन किया है।

नई दिल्लीJul 03, 2024 / 05:34 pm

Prashant Tiwari

 भारतीय रेलवे लगातार नए किर्तीमान स्थापित करती जा रही है। पिछले एक साल के दौरान माल ढुलाई से रेलवे की आय जून 2024 में 11.1 प्रतिशत बढ़कर 14,798.11 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि पिछले वर्ष समान अवधि में 13,316.81 करोड़ रुपये थी। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। 
Indian Railways became rich by carrying goods earned profit more than 14 thousand crores in one year
जून में रेलवे ने 135.46 मिलियन टन कार्गों का परिवहन किया

आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष जून में रेलवे ने 135.46 मिलियन टन कार्गों का परिवहन किया है। इस दारौन माल ढुलाई में सालाना आधार पर 10.07 प्रतिशत की बढ़त हुई है, जो कि पिछले साल समान अवधि में यह 123.06 मिलियन टन थी।
डेटा के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने जून 2024 में 60.27 मिलियन टन कोयला (घरेलू उत्पादित कोयला) और 8.82 मिलियन टन आयातित कोयला, 15.07 मिलियन टन लौह अयस्क, 5.36 मिलियन टन पिग आयरन और तैयार स्टील, 7.56 मिलियन टन सीमेंट, 4.21 मिलियन टन खाद्य उत्पाद, 5.30 मिलियन टन उर्वरक, 4.18 मिलियन टन मिनरल ऑयल, 6.97 मिलियन टन कंटेनर और 10.06 मिलियन टन अन्य सामानों का परिवहन किया है।
रेलवे ने अपनी सर्विस क्वालिटी में काफी सुधार किया

भारतीय रेलवे के बयान के मुताबिक, ‘हंगरी फॉर कार्गो’ मंत्र के तहत रेलवे ने अपनी सर्विस क्वालिटी में काफी सुधार किया और कीमतों को प्रतिस्पर्धी बनाया गया है। बयान में आगे कहा गया कि ग्राहक केंद्रित एप्रोच और बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट्स के काम करने के कारण रेलवे ने इतने शानदार नतीजे पेश किए हैं।

Hindi News / National News / माल ढोकर मालामाल हुई इंडियन रेलवे, एक साल में कमाया 14 हजार करोड़ से ज्यादा का मुनाफा

ट्रेंडिंग वीडियो