scriptIndian Passport Rank: इतने देशों में फ्री वीजा के साथ दूसरा सबसे सस्ता है भारतीय पासपोर्ट | Patrika News
राष्ट्रीय

Indian Passport Rank: इतने देशों में फ्री वीजा के साथ दूसरा सबसे सस्ता है भारतीय पासपोर्ट

 भारतीय पासपोर्ट साल भर की लागत के हिसाब से सबसे सस्ता है। भारतीय पासपोर्ट की एक साल की वैलिडिटी के लिए बस 1.81 डॉलर (150 रुपये) देने पड़ते हैं। इसके बाद हर साल लागत के हिसाब से सबसे सस्ता पासपोर्ट दक्षिण अफ्रीका (3.05 डॉलर, 254 रुपये) और केन्या (3.09 डॉलर, 257 रुपये) के रहे।

नई दिल्लीApr 25, 2024 / 04:02 pm

Akash Sharma

Indian passport becomes the second cheapest passport in the world

Indian Passport: भारत का पासपोर्ट दुनिया में दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट है, ऐसा एक स्टडी में पाया गया है। स्टडी में कहा गया है कि भारत का पासपोर्ट दूसरा सबसे सस्ता पासपोर्ट होने के साथ वैलिडिटी की सालभर की लागत के हिसाब से यह दुनिया का सबसे सस्ता पासपोर्ट है। स्टडी में UAE का पासपोर्ट शीर्ष पर रहा है। ऑस्ट्रेलियाई फर्म Compare the Market AU ने अपनी स्टडी में विभिन्न देशों के पासपोर्ट की लागत को लेकर तुलना की। स्टडी में पासपोर्ट की वैलिडिटी की हर साल लागत की भी तुलना की गई है। इसमें यह तुलना भी शामिल है कि किसी देश के पासपोर्ट का इस्तेमाल कर कितने देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है।

बिना वीजा के घूम सकते हैं 62 देश

भारतीय पासपोर्ट सीमित देशों में ही वीजा फ्री एंट्री प्रदान करता है। भारतीय पासपोर्टधारी केवल 62 देशों में वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं। यह अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देशों के उलटा है, इनके पासपोर्ट महंगे हैं, लेकिन वो अधिक देशों में वीजा फ्री एंट्री देते हैं। रिसर्च में UAE का पासपोर्ट हर मामले में शीर्ष पर रहा चाहे वो दुनिया का सबसे सस्ता पासपोर्ट हो या फिर वीजा फ्री एक्सेस का मामला।

साल भर की लागत के हिसाब से भारतीय पासपोर्ट ‘सबसे सस्ता’

स्टडी में कहा गया कि भारतीय पासपोर्ट साल भर की लागत के हिसाब से सबसे सस्ता है। भारतीय पासपोर्ट की एक साल की वैलिडिटी के लिए बस 1.81 डॉलर (150 रुपये) देने पड़ते हैं। इसके बाद हर साल लागत के हिसाब से सबसे सस्ता पासपोर्ट दक्षिण अफ्रीका (3.05 डॉलर, 254 रुपये) और केन्या (3.09 डॉलर, 257 रुपये) के रहे। ऑस्ट्रेलियाई फर्म की तरफ से जारी प्रेस बयान के अनुसार, 10 साल की वैलिडिटी के लिए भारतीय पासपोर्ट की कीमत 18.07 डॉलर (1,505 रुपये) है। वहीं UAE 5 साल के पासपोर्ट के लिए 17.70 डॉलर (1,474 रुपये) का शुल्क लेता है।

Hindi News / National News / Indian Passport Rank: इतने देशों में फ्री वीजा के साथ दूसरा सबसे सस्ता है भारतीय पासपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो