scriptIndian Army और BSF ने ध्वस्त किया कुकी उग्रवादियों के बंकर, CM ने दी बधाई | Indian Army and BSF demolished the bunker of Kuki militants, CM Biren Singh congratulated | Patrika News
राष्ट्रीय

Indian Army और BSF ने ध्वस्त किया कुकी उग्रवादियों के बंकर, CM ने दी बधाई

Manipur : मणिपुर पिछले कई दशकों से कुकी उग्रवाद की समस्या से जूझ रहा है। कुकी जनजाति के कुछ समूहों ने राज्य में हिंसा और अस्थिरता का माहौल बना रखा है।

नई दिल्लीAug 12, 2024 / 03:38 pm

Anand Mani Tripathi

मणिपुर के बंगलोन में सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कुकी उग्रवादियों के बंकरों को ध्वस्त कर दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बंकरों को ध्वस्त करने पर सेना और बीएसएफ को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना और बीएसएफ का यह अभियान राज्य में स्थिरता और शांति कायम रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें अपने सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करना चाहिए और एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित भविष्य के लिए प्रयास करना चाहिए।
बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हमारे राज्य में खतरों को खत्म करने और स्थिरता बनाए रखने की प्रतिबद्धता के रूप में, सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बंगलोन में कुकी आतंकवादियों के बंकरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है। आइए हम अपने सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करें क्योंकि हम सभी के लिए शांतिपूर्ण और सुरक्षित भविष्य के लिए प्रयास करते हैं।”

एक दशक से उग्रवाद फैला रहे हैं कुकी

मणिपुर पिछले कई दशकों से कुकी उग्रवाद की समस्या से जूझ रहा है। कुकी जनजाति के कुछ समूहों ने राज्य में हिंसा और अस्थिरता का माहौल बना रखा है। कुकी उग्रवाद के मुख्य कारण राजनीतिक और आर्थिक असंतुष्टता, सांस्कृतिक और भाषाई पहचान की लड़ाई, भूमि और संसाधनों के वितरण में असमानताएं हैं। उग्रवादी संगठन से जुड़े लोग आए दिन सुरक्षा बलों पर हमला, नागरिकों की हत्या-अपहरण और हिंसक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।

Hindi News / National News / Indian Army और BSF ने ध्वस्त किया कुकी उग्रवादियों के बंकर, CM ने दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो