India will Make Iron Dome: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में आयरन डोम का नाम सुर्खियों में लगातार बना हुआ है। आखिर यह होता क्या है और यह कैसे दुश्मनों को हवा में ही ढेर कर देता है।
•Oct 30, 2023 / 09:23 am•
स्वतंत्र मिश्र
What is Iron Dome: भारत अपने दो पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को लेकर चिंतित रहता है। यही वजह है कि भारत लगातार अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के अंजाम में लगा रहता है। पहले रूस और यूक्रेन और अब दो हफ्तों से ज्यादा समय से इजरायल और फिलीस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर भारत अपनी सीमा को और ज्यादा चाक-चौबंद करना चाहता है। सूत्रों के अनुसार, भारत भी ‘आयरन डोम’ बनाने की योजना में जुट गया है। यह बताया जा रहा है कि देश में वर्ष 2028-29 तक स्वदेशी आयरन डोम स्थापित कर लिए जाएंगे। क्या होता है आयरन डोम और कैसे करता है यह काम?
Hindi News / National News / भारतीय भी बनाएगा देशी आयरन डोम, दुश्मनों को हवा में ही ढेर कर देने की तैयारी