वर्तमान में देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 3.75 करोड़ है जिसमें ओमिक्रॉन वैरिएंट के 8,891 मामले शामिल हैं। ओमीक्रॉन के मामलों में कल की तुलना में आज 8.31 प्रतिशत तेजी देखने को मिली है। बात करें सक्रिय मामलों की तो अब कुल संक्रमणों का 4.62 प्रतिशत है, जबकि कोरोना की रिकवर दर घटकर 94.09 प्रतिशत हो गई है।
इस बीच, देश भर में कुल वैक्सीनेशन कवरेज आज 158 करोड़ डोज को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में करीब 80 लाख वैक्सीन के डोज लगाए गए हैं।
23 जनवरी तक कोरोना की तीसरी लहर का पीक
वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना की स्थिति के नवीनतम विश्लेषण से पता चलता है कि भारत में तीसरी लहर की पीक 23 जनवरी को पहुंचेगा। ये भी कहा गया है कि दैनिक मामले 4 लाख के पार नहीं जाएंगे। दिल्ली, मुंबई पहले ही जनवरी के दूसरे सप्ताह में अपने पीक पर पहुंच चुके हैं।
यह भी पढ़े – टीका लाया बड़ी खुशखबरी…तीसरी लहर को इस तरह निपटाया
बता दें कि दिल्ली में बीते 4 दिनों में कोरोना के मामले आधे हो गए हैं। यहां पिछले 24 घंटों में 12,527 नए मामले दर्ज किए गए हैं। मुंबई में बीते 5 दिनों में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 44 से सीधे 39 हजार पर आ गए हैं, परंतु यहां ओमीक्रॉन ने चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़े – खतरनाक हुई तीसरी लहर, जांच में हर पांचवां व्यक्ति कोरोना संक्रमित