बता दें कि इस अभियान के रजिस्ट्रेशन का प्रोसीजर 22 जुलाई से ही शुरू हो गया था। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपने घर पर या आसपास तिरंगा झंडा फहराना है और इसे harghartiranga.com या अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करना है। इसके बाद आपकी फोटो आधिकारिक वेबसाइट पर आपको दिखाई देगी। इसके बाद आप इसका सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए आपको आसान से स्टेप फॉलो करने हैं।
Har Ghar Tiranga : हर किसी ने थामा अपना प्यारा तिरंगा VIDEO
1. Har Ghar Tiranga की आधिकारिक वेबसाइट https://harghartiranga.com/ पर जाएं।
2. यहाँ होम पेज पर आपको ‘Pin A Flag’ ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। उसपर क्लिक करें
3. अपना नाम लिखें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
4. अब ‘Next’ पर क्लिक करें
5. इस वेबसाइट को अपनी लोकेशन का एक्सेस के लिए अनुमति दें और अपनी लोकेशन दर्ज करें।
6. इसके बाद ‘Thankyou for your participation’ का कैप्शन आपके स्क्रीन पर आएगा और आपके डिवाइस पर सर्टिफिकेट आ जाएगा जिसपर आपका नाम भी लिखा होगा
7. डाउनलोड पर क्लिक करें और इसे PNG फॉर्मैट में अपने सिस्टम में सेव कर लें।