हैदराबाद में गुरुवार को इनकम टैक्स की टीम मिर्यालगुडा से मौजूदा विधायक नल्लामोथु भास्कर राव के घर, ऑफिस और रिश्तेदारों के आवासों पर छापेमारी कर रही है।
•Nov 16, 2023 / 12:28 pm•
Shivam Shukla
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारत राष्ट्र समिति यानी BRS के मिर्यालगुडा से मौजूदा विधायक और उम्मीदवार नल्लामोथु भास्कर राव के ऊपर इनकम टैक्स टिपार्टमेंट ने बड़ा एक्शन लिया है। आयकर विभाग की टीम आज सुबह से उनके घर,ऑफिस और सहयोगियों पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होने हैं।
Hindi News / National News / तेलंगाना में MLA नल्लामोथु राव पर IT की कार्रवाई, घर, दफ्तर और रिश्तेदारों पर छापेमारी जारी