scriptWaqf मामले में Congress नेताओं की बढ़ सकती है मुसीबत, BJP नेता ने उठाई रिपोर्ट उजागर करने की मांग | Congress leaders may face more trouble in Waqf case, BJP MP Siroya raised the demand to disclose the report | Patrika News
राष्ट्रीय

Waqf मामले में Congress नेताओं की बढ़ सकती है मुसीबत, BJP नेता ने उठाई रिपोर्ट उजागर करने की मांग

Waqf : भाजपा के राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया दावा है कि इस रिपोर्ट में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के नाम होने के कारण ही सिद्धरामैया सरकार ने रिपोर्ट दबा रखी है।

बैंगलोरDec 12, 2024 / 02:29 pm

स्वतंत्र मिश्र

bjp mp lahar singh siroya

bjp mp lahar singh siroya

भाजपा के राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया (BJP MP Lahar Singh Siroya) ने कर्नाटक में वक्फ संपत्तियों (Waqf Properties) के दुरुपयोग से जुड़ी उप लोकायुक्त की 8 साल पुरानी रिपोर्ट उजागर करने की मांग उठाई है। दावा है कि इस रिपोर्ट में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के नाम होने के कारण ही सिद्धरामैया सरकार ने रिपोर्ट दबा रखी है। सिरोया ने वक्फ वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 से जुड़ी संसदीय कमेटी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल को पत्र देकर रिपोर्ट तलब करने की मांग की है। सिरोया के मुताबिक, रिपोर्ट पटल पर आने से बड़े राज खुलेंगे। सूत्रों के मुताबिक, कमेटी रिपोर्ट को तलब कर सकती है।

सिद्धारमैया पर जस्टिस की रिपोर्ट छिपाने का आरोप लगाया

भाजपा सांसद (BJP MP) ने कहा है कि कर्नाटक के पूर्व उप लोकायुक्त जस्टिस एन आनंद ने रिपोर्ट तैयार कर मार्च 2016 में कर्नाटक सरकार को सौंपी। आखिर मुख्यमंत्री सिद्धरामैया वक्फ संपत्तियों के आपराधिक दुरुपयोग और अतिक्रमण पर लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन आनंद की रिपोर्ट क्यों छिपा रहे हैं? उन्होंने कहा कि इस उच्चस्तरीय जांच में विस्तृत रूप से कर्नाटक में दशकों से वक्फ संपत्तियों के आपराधिक दुरुपयोग, कुप्रबंधन, अतिक्रमण का दस्तावेजीकरण किया गया है।

कांग्रेस ने जांच क्यों वापस ली : BJP

सांसद ने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने क्यों जांच वापस ले ली। सरकार वक्फ कमेटियों को लेकर चिंतित थी तो उसने रातोंरात आयोग को क्यों भंग कर दिया? क्या इसलिए कि अगर रिपोर्ट सामने आई, तो कांग्रेस के बड़े नाम उजागर होंगे?

यह भी पढ़ेंIndia’s Top Google Searches Of 2024: भारतीयों की सर्च में IPL, रतन टाटा, BJP टॉप पर रहे

Hindi News / National News / Waqf मामले में Congress नेताओं की बढ़ सकती है मुसीबत, BJP नेता ने उठाई रिपोर्ट उजागर करने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो