सिद्धारमैया पर जस्टिस की रिपोर्ट छिपाने का आरोप लगाया
भाजपा सांसद (BJP MP) ने कहा है कि कर्नाटक के पूर्व उप लोकायुक्त जस्टिस एन आनंद ने रिपोर्ट तैयार कर मार्च 2016 में कर्नाटक सरकार को सौंपी। आखिर मुख्यमंत्री सिद्धरामैया वक्फ संपत्तियों के आपराधिक दुरुपयोग और अतिक्रमण पर लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन आनंद की रिपोर्ट क्यों छिपा रहे हैं? उन्होंने कहा कि इस उच्चस्तरीय जांच में विस्तृत रूप से कर्नाटक में दशकों से वक्फ संपत्तियों के आपराधिक दुरुपयोग, कुप्रबंधन, अतिक्रमण का दस्तावेजीकरण किया गया है।कांग्रेस ने जांच क्यों वापस ली : BJP
सांसद ने सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने क्यों जांच वापस ले ली। सरकार वक्फ कमेटियों को लेकर चिंतित थी तो उसने रातोंरात आयोग को क्यों भंग कर दिया? क्या इसलिए कि अगर रिपोर्ट सामने आई, तो कांग्रेस के बड़े नाम उजागर होंगे?यह भी पढ़ें – India’s Top Google Searches Of 2024: भारतीयों की सर्च में IPL, रतन टाटा, BJP टॉप पर रहे