scriptBihar: ग्रामीणों ने डीएम को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची सात थानों की पुलिस, फिर हुआ ये | Bihar: Villagers held DM hostage, police from seven police stations reached the spot, then this happened | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar: ग्रामीणों ने डीएम को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची सात थानों की पुलिस, फिर हुआ ये

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में ग्रामीणों ने डीएम को बंधक बना लिया। इसके बाद पूरा इलाका छाबनी में तब्दील हो गया।

बेगूसरायDec 12, 2024 / 02:43 pm

Ashib Khan

bihar news

bihar news

Bihar: बिहार के बेगूसराय में ग्रामीणों ने डीएम को बंधक बना लिया। इसके बाद पूरा इलाका छाबनी में तब्दील हो गया। डीएम को छुड़ाने के लिए करीब सात थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने में लगी हुई है। कुछ ग्रामीण प्रशासन की बात मान रहे हैं लेकिन ज्यादातर लोग उनकी बात मानने से इंकार कर रहे हैं। घंटे भर बाद एसपी मौके पर पहुंचे और डीएम को सुरक्षित निकाला गया। लोगों का कहना है कि यदि अतिक्रमण हटाना है तो पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। 

मौके पर पहुंची पुलिस

ग्रामीणों द्वारा डीएम को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने के बाद जिले के आधा दर्जन थाना सहित सभी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। बता दें कि सुबह रेल पुलिस अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। वहीं संग्रहालय का निरीक्षण करने डीएम पहुंचे थे। इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़े अधिकारी के आने की सूचना पर गोलबंदी कर संग्रहालय के मुख्य द्वार का घेराव कर दिया। 

घंटे भर से अधिक तक घेरा

ग्रामीणों की भीड़ ने करीब घंटे भर से अधिक तक घेरे रखा। लोगों का गुस्सा भांपते हुए डीएम मुख्य द्वार से वापस होकर संग्रहालय के अंदर चले गए। सात थानों की पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। बाद में मौके पर SDO राजीव कुमार, डीएसपी सुबोध कुमार समेत अतिरिक्त पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को हटााया और उसके बाद डीएम की गाड़ी को वहां से निकालकर रवाना किया।

Hindi News / National News / Bihar: ग्रामीणों ने डीएम को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची सात थानों की पुलिस, फिर हुआ ये

ट्रेंडिंग वीडियो