संन्यासी मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई टली
इस बीच चटगांव अदालत में हिंदू संन्यासी चिन्मयकृष्ण दास (Chinmaya Krishna Das) की जमानत याचिका पर सुनवाई का मामला फिर टल गया। बुधवार को याचिका को सुनवाई के लिए आगे लाने की अपील खारिज कर दी गई। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील रविंद्र घोष (Ravindra Ghosh) ने याचिका दायर की थी।अदालत में मौजूद वकीलों ने इसका विरोध किया।भारत सरकार से शेख हसीना को लेकर बात करेंगे Yunus
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) ने कहा कि सरकार जल्द पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार से आधिकारिक तौर पर बात करेगी। बांग्लादेश को उम्मीद है कि भारत, बांग्लादेश की न्यायिक प्रक्रिया का पालन करेगा और हसीना का प्रत्यर्पण करेगा। कानून विशेषज्ञ टोबी कैडमैन का कहना है कि अगर भारत हसीना का प्रत्यर्पण नहीं करता है तो बांग्लादेश इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) की मदद ले सकता है।यह भी पढ़ें – India’s Top Google Searches Of 2024: भारतीयों की सर्च में IPL, रतन टाटा, BJP टॉप पर रहे