scriptबांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में त्रिपुरा के कई होटल मालिकों ने बांग्लादेशी लोगों को लेकर लिया ये फैसला | In protest against the atrocities on Hindus in Bangladesh, many hotel owners of Tripura took this decision regarding Bangladeshi people | Patrika News
राष्ट्रीय

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में त्रिपुरा के कई होटल मालिकों ने बांग्लादेशी लोगों को लेकर लिया ये फैसला

Tripura News: त्रिपुरा के कई हौटल मालिकों ने बांग्लादेशी लोगों को होटल नहीं देने का फैसला लिया है। ऑल त्रिपुरा होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन ने कहा कि बांग्लादेश में कथित तौर पर भारतीय ध्वज का अपमान किए जाने के मामले को देखते हुए एसोसिएशन ने फैसला लिया है।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 04:24 pm

Ashib Khan

Bangladesh violence

Bangladesh violence

Bangladesh Minorities Victimised: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार की लगातार घटनाएं सामने आ रही है। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर त्रिपुरा के कई होटल मालिकों ने बांग्लादेशी लोगों को होटल नहीं देने का फैसला लिया है। ऑल त्रिपुरा होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन ने कहा कि बांग्लादेश में कथित तौर पर भारतीय ध्वज का अपमान किए जाने के मामले को देखते हुए एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि बांग्लादेश के लोगों के लिए उनके होटल उपलब्ध नहीं होंगे। एसोसिएशन के महासचिव सैकत बंद्योपाध्याय ने कहा कि यह फैसला आपातकालीन बैठक में लिया गया है। हम एक धर्मनिरपेक्ष देश और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। 

‘पहले भी होते थे ऐसे मामले’

सैकत बंद्योपाध्याय ने आगे कहा कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया और अल्पसंख्यकों को बांग्लादेश में उत्पीड़न का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसे मामले पहले भी होते थे, लेकिन अब इसने सारी सीमाएं पार कर दी है। 

कोलकाता का अस्पताल ले चुका है यह फैसला

बता दें कि इससे पहले कोलकाता के एक अस्पताल ने बांग्लादेश के लोगों का इलाज नहीं करने का फैसला लिया था। अस्पताल ने अपने बयान में कहा था कि वो अब बांग्लादेशी मरीजों का इलाज नहीं करेंगे। ऐसा बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ कथित अत्याचारों के विरोध का हवाला देते हुए किया गया है। इसको लेकर अस्पताल ने अपना बयान भी जारी किया था। अस्पताल के अधिकारी सुभ्रांशु भक्त ने बताया था कि हमने एक अधिसूचना जारी की है कि अनिश्चित काल तक किसी भी बांग्लादेशी मरीज को उपचार के लिए भर्ती नहीं करेंगे। यह मुख्य रूप से भारत के प्रति उनके अपमान के कारण है। इसके अलावा उन्होंने शहर के अन्य अस्पतालों से भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में ऐसा करने का आग्रह किया है। तिरंगे का अपमान होते देख हमने यह फैसला लिया है। उनकी आजादी में भारत ने अहम भूमिका निभाई है, लेकिन इसके बाद भी हम भारत विरोधी भावनाएं देख रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अन्य अस्पताल भी हमारा समर्थन करेंगे और इसी तरह के कदम उठाएंगे।

Hindi News / National News / बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में त्रिपुरा के कई होटल मालिकों ने बांग्लादेशी लोगों को लेकर लिया ये फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो