नोटिस जारी कर दी चेतावनी
TISS की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया कि प्रशासनिक अधिकारियों को पता चला है कि कुछ छात्र प्राण प्रतिष्ठा समारोह के खिलाफ हैं। ये संस्थान के पुराने या नए परिसर में विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। नोटिस में कहा गया है कि हम छात्रों को सख्त चेतावनी देते हैं कि वे ऐसी किसी भी गतिविधि या प्रदर्शन में बिलकुल भाग न लें। कानून-प्रवर्तन एजेंसी ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले छात्रों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने पर स्वतंत्र होगी।
IIT-बॉम्बे कराएगा कई कार्यक्रम
बता दें कि TISS के छात्र संघ ने शनिवार को कहा कि उसने कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की योजना नहीं बनाई है। वहीं दूसरी ओर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मुंबई प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर एक ‘गौशाला’ का उद्घाटन करेगा। साथ ही महाकाव्य रामायण पर आधारित कविता पाठ जैसे कार्यक्रम आयोजित करेगा।