scriptBJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले गृहमंत्री अमित शाह- ‘दीपक की तरह जलकर अंधेरा दूर कर रहे हैं मोदीजी’ | Home Minister Amit Shah said in BJP national convention Modiji is removing darkness by burning like lamp | Patrika News
राष्ट्रीय

BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले गृहमंत्री अमित शाह- ‘दीपक की तरह जलकर अंधेरा दूर कर रहे हैं मोदीजी’

BJP national convention: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी 3.0 में देश आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद से पूर्ण मुक्त हो जाएगा।

Feb 19, 2024 / 07:48 am

Prashant Tiwari

 Home Minister Amit Shah said in BJP national convention Modiji is removing darkness by burning like lamp

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी 3.0 में देश आतंकवाद, अलगाववाद और नक्सलवाद से पूर्ण मुक्त हो जाएगा। शाह ने राष्ट्रीय अधिवेशन में ‘भाजपा: देश की आशा, विपक्ष की हताशा’ विषय पर लाए प्रस्ताव पर कहा कि पीएम मोदी ने देश की राजनीति से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण को समाप्त कर दिया। मोदी के परिश्रम, नीतियों और परफॉरमेंस के कारण जनता बार-बार भाजपा को चुनती है। मोदीजी दीपक की लौ की तरह खुद जल कर अंधेरे को दूर कर रहे हैं।

परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन कभी भी देश का भला नहीं कर सकता

शाह ने विपक्षी गठबंधन को चुनावों के दौरान हिंसा फैलाने वाला बताया और कहा कि परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन कभी भी देश का भला नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, देश में अस्थिरता की जनक है कांग्रेस। 100 साल बाद भी सरकारें गिराने के कांग्रेस के रेकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं पाएगा। उन्होंने कहा, अगर भाजपा में परिवारवाद होता, तो एक चाय बेचने वाले का बेटा कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाता।

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

 

राम मंदिर सहित तीन प्रस्ताव पास

भाजपा अधिवेशन में राम मंदिर सहित तीन मुद्दों पर प्रस्ताव पेश हुए। अधिवेशन के दूसरे दिन गृहमंत्री अमित शाह ने “देश की आशा और विपक्ष की निराशा” का दूसरा प्रस्ताव पेश किया। यूपीए सरकार के दस वर्षों के दौरान घपले, भ्रष्टाचार और कुशासन का श्वेत पत्र भी पेश किया। पहले दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने “विकसित भारत, मोदी की गारंटी” नामक राजनैतिक प्रस्ताव रखा, जिसमें मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं की उपलब्धियां को प्रस्तुत किया गया है।

राजनीतिक प्रस्ताव-1

विकसित भारत- मोदी की गारंटी

1-विकसित भारत संकल्प यात्रा

2-मोदी सरकार में देश की महान संस्कृति का सम्मान

3-भारत रत्न और पद्मश्री सम्मान

4-मोदी सरकार ने पुरस्कारों को एलीट कटेगरी से बाहर निकाला

5-नया संसद भवन

6-नारी शक्ति वंदन अधिनियम

7-अंतरिक्ष में देश की उड़ान

8-जाति आधारित राजनीति बनाम हर वर्ग का कल्याण

9-भारतीय न्याय संहिता

10-हिमाचल में भीषण प्राकृतिक आपदा

11-मेरी माटी-मेरा देश

12- संदेशखली, बंगाल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना निंदनीय

13-किसान कल्याण

14-अर्थव्यवस्था की उड़ान

15-कोविड प्रबंधन

16- 2024 में लगातार तीसरी बार, मोदी सरकार

राजनीतिक प्रस्ताव -2

भाजपा देश की आशा, विपक्ष की हताशा

1- कांग्रेस अस्थिरता की जननी

2- कलह, कटुता, कुटिलता और कूटनीति का पर्याय इंडी गठबंधन

3- इंडी गठबंधन का विचित्र मेल

4- गरीब विरोधी कांग्रेस

5- भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस और सहयोगी दल

6- कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति

7- भारतीय संस्कृति पर आघात

8- हर प्रगतिशील कदम का कांग्रेस द्वारा विरोध

9- कभी समर्थन, कभी विरोध की ढुलमुल राजनीति

10- कांग्रेस द्वारा देश के संवैधानिक संस्थाओं और वैज्ञानिकों का अपमान

11- इंडी गठबंधन द्वारा हिंसा और अराजकता की राजनीति

12- कांग्रेस का पतन सुनिश्चित

ये भी पढ़ें:  बार एसोसिएशन वकील को पैरवी से नहीं रोक सकता – सुप्रीम कोर्ट

Hindi News / National News / BJP के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले गृहमंत्री अमित शाह- ‘दीपक की तरह जलकर अंधेरा दूर कर रहे हैं मोदीजी’

ट्रेंडिंग वीडियो