पाकिस्तान-भारत के हिंदुओं आक्रोश, कृष्णा कुमारी ने किया ट्वीट पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू महिला दया भील की हत्या के बाद पाकिस्तान-भारत के हिंदुओं आक्रोश है। थारपारकर सिंध से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सांसद कृष्णा कुमारी अपने गांव पहुंचीं और हिंदू महिला की निर्मम हत्या की खबर की पुष्टि की। कृष्णा कुमारी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 40 वर्षीय विधवा दया भील की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव बहुत बुरी हालत में पाया गया। उसका सिर, धड़ से अलग किया गया है और दरिंदों ने पूरे सिर से मांस निकाल दिया है। सिंझोरो और शाहपुरचकर की पुलिस टीमें गांव पहुंचीं।
हिंदू महिला की हत्या मामले की जांच शुरू मामले की सूचना के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। सिंझोरो और शाहपुरचक्कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
दलाई लामा के मामले पर एमईए के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, यह एक सुरक्षा का विषय है। सुरक्षा के मुद्दे पर बोलने के लिए यह सही मंच नहीं है। रूसी नागरिक की मौत की ओडिशा पुलिस कर रही है जांच
रूसी यात्री की मौत को लेकर एमईए के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हमें इसकी जानकारी है और ओडिशा पुलिस हमारे कानूनों के मुताबिक इसकी जांच कर रही है।