scriptहिंदू महिला दया भील की हत्या पर पाकिस्तान को भारत की दो टूक, अल्पसंख्यकों की करे रक्षा | Hindu woman Daya Bhil killing India bluntly said Pakistan | Patrika News
राष्ट्रीय

हिंदू महिला दया भील की हत्या पर पाकिस्तान को भारत की दो टूक, अल्पसंख्यकों की करे रक्षा

Daya Bhil murder पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू महिला दया भील की हत्या कर दी गई है। पाकिस्तान को सख्ती से चेताते हुए भारत दो टूक शब्दों में कहाकि, पाकिस्तान सरकार से अल्पसंख्यकों की रक्षा करे। एमईए के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दलाई लामा और रूसी नागरिक की मौत पर तर्क रखे।

Dec 29, 2022 / 06:56 pm

Sanjay Kumar Srivastava

arindam_bagchi.jpg

हिंदू महिला दया भील की हत्या पर पाकिस्तान को भारत की दो टूक, अल्पसंख्यकों की करे रक्षा

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू महिला दया भील (40 वर्ष) की हत्या के बाद नाराज भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को अपनी साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में बेहद सख्ती से दो टूक शब्दों में कहाकि, पाकिस्तान सरकार से अल्पसंख्यकों की रक्षा करे। एमईए के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हमने इसको लेकर रिपोर्ट देखी है, लेकिन हमारे पास इसकी खास जानकारी नहीं है। हमने इस बात को दोहराया है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की रक्षा और सुरक्षा करनी चाहिए।
पाकिस्तान-भारत के हिंदुओं आक्रोश, कृष्णा कुमारी ने किया ट्वीट

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू महिला दया भील की हत्या के बाद पाकिस्तान-भारत के हिंदुओं आक्रोश है। थारपारकर सिंध से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सांसद कृष्णा कुमारी अपने गांव पहुंचीं और हिंदू महिला की निर्मम हत्या की खबर की पुष्टि की। कृष्णा कुमारी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 40 वर्षीय विधवा दया भील की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव बहुत बुरी हालत में पाया गया। उसका सिर, धड़ से अलग किया गया है और दरिंदों ने पूरे सिर से मांस निकाल दिया है। सिंझोरो और शाहपुरचकर की पुलिस टीमें गांव पहुंचीं।
हिंदू महिला की हत्या मामले की जांच शुरू

मामले की सूचना के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। सिंझोरो और शाहपुरचक्कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
दलाई लामा के मामले पर एमईए के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, यह एक सुरक्षा का विषय है। सुरक्षा के मुद्दे पर बोलने के लिए यह सही मंच नहीं है।

रूसी नागरिक की मौत की ओडिशा पुलिस कर रही है जांच
रूसी यात्री की मौत को लेकर एमईए के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, हमें इसकी जानकारी है और ओडिशा पुलिस हमारे कानूनों के मुताबिक इसकी जांच कर रही है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / National News / हिंदू महिला दया भील की हत्या पर पाकिस्तान को भारत की दो टूक, अल्पसंख्यकों की करे रक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो