scriptमुंबई से गोरखपुर के लिए नई सुपरफास्ट ट्रेन का ऐलान, जानें- रूट और अन्य जानकारियां | Mumbai to Gorakhpur new superfast train announce know route time table other details | Patrika News
मुंबई

मुंबई से गोरखपुर के लिए नई सुपरफास्ट ट्रेन का ऐलान, जानें- रूट और अन्य जानकारियां

Bandra Terminus to Gorakhpur Train : पश्चिम रेलवे ने मुंबई से गोरखपुर के बीच नई सुपरफास्ट स्‍पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

मुंबईJan 13, 2025 / 12:10 am

Dinesh Dubey

Indian Railways
Mumbai Gorakhpur Special Train : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मुंबई के बांद्रा टर्मिनस (BDTS) और गोरखपुर स्टेशनों के बीच नई सुपरफास्ट स्‍पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। पश्चिम रेलवे के अधिकारी के मुताबिक, यह साप्ताहिक ट्रेन अनारक्षित होगी और विशेष किराए पर चलेगी।

05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल (अनारक्षित)

ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल हफ्ते में एक दिन शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 21.20 बजे छूटेगी और सोमवार को 06.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 फरवरी से अगली सूचना तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल हफ्ते में एक दिन शुक्रवार को गोरखपुर से 07.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 18.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 फरवरी से अगली सूचना तक चलेगी।
Mumbai to Gorakhpur new train
बांद्रा टर्मिनस–गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन इन स्टेशनों पर रुकेगी- बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, शामगढ़, भवानी मंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद। इस अनारक्षित ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।
बता दें कि पश्चिम रेलवे महाकुंभ मेला 2025 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अहमदाबाद-जंघई, राजकोट-बनारस और वेरावल-बनारस स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर तीन जोड़ी महाकुंभ मेला स्‍पेशल ट्रेनें चला रही है। इसमें 09403/09404 अहमदाबाद – जंघई महाकुंभ मेला स्पेशल (18 फेरे), 09537/09538 राजकोट-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल (06 फेरे), 09591/09592 वेरावल-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल (02 फेरे) ट्रेन शामिल है। वहीं, मध्य रेलवे ने कुंभ के लिए 34 विशेष ट्रेन सेवा चलाने की घोषणा की है।

Hindi News / Mumbai / मुंबई से गोरखपुर के लिए नई सुपरफास्ट ट्रेन का ऐलान, जानें- रूट और अन्य जानकारियां

ट्रेंडिंग वीडियो