पहले भी उठी थी नाम बदलने की मांग
बता दें कि पहले भी कई बार दिल्ली की इस सड़क का नाम बदलने की मांग उठ चुकी है। इससे पहले भी कई सड़कों के नाम बदले जा चुके हैं। जैसे औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम रोड कर दिया था। हिन्दू सेना इससे पहले 8 जनवरी को नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) को पत्र लिखा था। इसमें इस सड़क के नाम को बदलकर अयोध्या मार्ग करने की मांग की गई थी।
बीजेपी नेता ने क्या कहा
भाजपा के नेता विजय गोयल ने दिल्ली में बाबर रोड का नाम बदलने की मांग की थी। विजय गोयल ने कहा कि बाबर ने भारत पर हमला किया था। बाबर ने ही अयोध्या में राम मंदिर को ध्वस्त किया था। इसलिए भूमि पूजन से पहले सड़क का नाम बदल जाना चाहिए। इसी बीच हिन्दू सेना के लोगों ने बाबर रोड के साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का पोस्टर चिपका दिया है।
जब बाबरी ही नहीं रही, तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम
हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा, ‘हिंदू सेना लंबे समय से मांग कर रही है कि बाबर रोड का नाम बदला जाना चाहिए। भारत देश भगवान श्री राम, श्री कृष्ण, श्री वाल्मिकी, गुरु रविदास जैसे महापुरुषों का देश है। अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन हो रह है। ऐसे में जब बाबर की बाबरी ही नहीं रही, तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम?’