scriptभाजपा की फैलाई नफरत, संविधान रक्षा पर महारैली में बोले Mallikarjun Kharge | BJP spreads hatred, Mallikarjun Kharge spoke in the mega rally on protecting the constitution | Patrika News
राष्ट्रीय

भाजपा की फैलाई नफरत, संविधान रक्षा पर महारैली में बोले Mallikarjun Kharge

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित ‘महारैली’ में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें सम्मान और स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिया है, आगे बढ़ने का समान अवसर दिया है।

नई दिल्लीDec 02, 2024 / 08:06 am

Devika Chatraj

Mallikarjun Kharge On BJP: कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, ‘मैं खुद हिंदू हूं, बारह ज्योतिर्लिंग में से एक पवित्र लिंग वह मल्लिकार्जुन है। मेरे पिता ने यही नाम मेरा रखा है। मैं सेक्युलर हूं, इसलिए आप (भाजपा) इस नाम को नहीं मानते हैं। सोच लो यह देश को तोडऩे वाले लोग हैं, जो आज आपको लोकतंत्र में शक्ति मिली है, उस शक्ति को खत्म करने के लिए यह लोग कोशिश कर रहे हैं।’

महारैली में कही ये बातें

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने यह बातें दिल्ली के रामलीलाल मैदान में संविधान बचाने की महारैली में कही। खरगे ने कहा कि हम सबको मिलकर संविधान बचाने, वक्फ बोर्ड बचाने, जाति जनगणना कराने और आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 50 प्रतिशत से ज्यादा करने के लिए मिलकर लडऩा होगा। जब तक हमारे पास पॉलिटिकल पावर नहीं होगी, तब तक हम इनमें से कोई काम नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लाल किला, कुतुब मीनार, ताजमहल, चार मीनार को मुसलमानों ने बनाया है तो उसको भी तोड़ो।

भाजपा को भागवत का बयान याद दिलाया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भाजपा नैतिकता की सिर्फ बातें करती है, लेकिन अनैतिक काम करती है। आज देश में हर जगह सर्वे वाले ये पता लगा रहे हैं कि कहां-कहां मस्जिद की जगह पहले मंदिर थे। लेकिन 2022 में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि ‘हमारा लक्ष्य राम मंदिर बनाने का था, हर मस्जिद के नीचे शिवालय ढूंढना गलत है।’ जब आरएसएस प्रमुख ने ही यह बात कही है तो फिर सर्वे के नाम पर खोद-खोदकर झगड़ा क्यों कराया जा रहा है। हम सभी तो एक हैं। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि ‘एक हैं तो सेफ हैं’, लेकिन वह सेफ रहने ही नहीं दे रहे। सच्चाई ये है कि काटने और बांटने वाले भाजपा के लोग हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लड़ाई भाजपा द्वारा फैलाई गई नफरत के खिलाफ है, जिसके लिए राजनीतिक शक्ति बेहद जरूरी है।

जातीय जनगणना करवाएंगे

खरगे ने कहा कि EVM की वजह से भाजपा वोट चुराती है। यहां तक कि एमएलए को भी चुरा कर भगा ले जाती है। हम ईवीएम के खिलाफ तो लड़ेंगे, जातीय जनगणना के खिलाफ आंदोलन का भी मुकाबला करेंगे।

Hindi News / National News / भाजपा की फैलाई नफरत, संविधान रक्षा पर महारैली में बोले Mallikarjun Kharge

ट्रेंडिंग वीडियो