scriptहिजाब विवाद की पोस्टर गर्ल का आया बयान, अलकायदा सरगना ने बताया था बहन | hijab protest poster girl Muskaan Khan welcomes Karnataka govt decision | Patrika News
राष्ट्रीय

हिजाब विवाद की पोस्टर गर्ल का आया बयान, अलकायदा सरगना ने बताया था बहन

Hijab Row: कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को शैक्षणिक संस्थानों में लगे हिजाब प्रतिबंध को हटाने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले के बाद हिजाब विवाद की पोस्टर गर्ल का बयान आया है।

Dec 24, 2023 / 06:27 pm

Shivam Shukla

Muskan khan hijab poster girl

file photo

Karnataka hijab: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने हिजाब पर लगे बैन का हटाने के ऐलान किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने यह देखते हुए हिजाब पहनने पर प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया है कि पोशाक और भोजन का चुनाव व्यक्तिगत है। अब इस फैसले के बाद कर्नाटक में हिजाब का विरोध करते करने वाली पोस्टर गर्ल मुस्कान खान का बयान आया है। उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। बता दें कि मुस्कान खान वही लड़की हैं जिन्हें अलकायदा सरगना ने अपनी बहन कहा था।

Hindi News / National News / हिजाब विवाद की पोस्टर गर्ल का आया बयान, अलकायदा सरगना ने बताया था बहन

ट्रेंडिंग वीडियो