यही वजह है कि इस तरह के मामलों में आमतौर पर न्यूनतम दखलअंदाजी, सही मेडिकल गाइडेंस और मॉनिटरिंग के जरिए ज्यादातर मरीज घर ( Home Isolation ) पर ही ठीक हो जाते हैं।
यह भी पढ़ेँः Delhi में कोरोना की 5वीं लहर! स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-आज आ सकते हैं 10 हजार केस
ये है सरकार की नई गाइडलाइन
– केंद्र सरकार ने अपनी गाइडलाइंस में कहा है कि कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने के 7 दिन बाद और लगातार 3 दिन तक बुखार नहीं आने के बाद होम आइसोलेशन खत्म हो जाएगा।
– इस अवधि के बाद मरीज को डिस्चार्ज किया जा सकता है
– होम आइसोलेशन पीरियड खत्म होने के बाद मरीज को दोबारा टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है।
दोगुनी गति से बढ़ रही रफ्तार
देश में कोरोना मामलों की रफ्तार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बीते कुछ दिनों में ये रफ्तार दोगुना गति से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में देश में 58 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं, जबकि 534 लोगों की मौत हो गई है।
सबसे ज्यादा असर राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में 13 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं, जबकि दिल्ली में 5 हजार से ज्यादा मामले देखने को मिले है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की मानें तो बुधवार को 10 हजार केस आने की आशंका है।
इन राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट ने भी दहशत मचा रखी है। महाराष्ट्र में अबतक ओमिक्रोन से 653, दिल्ली में 464 और केरल में 185 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं देश की बात करें तो अब तक Omicron Variant से 2135 लोग संक्रमित हो चुके हैं।