कच्छ जिले में गांधीधाम स्टेशन पर आया पानी
बीते 24 घंटे में गुजरात के नवसारी जिले में 4 से 9 इंच बारिश हुई। इसके अलावा राज्य की सभी 33 जिलों में बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने आज के पूर्वानुमान में बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य के कई इलाकों में पिछले 30 घंटो से भारी बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कच्छ जिले में गांधीधाम रेलवे स्टेशन के अंदर तेज बारिश के चलते पानी भर गया है।
जूनागढ़ जिले में जलप्रलय जैसी स्थिति
गुजरात के जूनागढ़ जिले में बारिश से जलप्रलय जैसी स्थिति हो गई है। जूनागढ़ के विसावदर में 16 इंच बारिश होने से कई गांवों में बाढ़ आ गई है। घरों में भी 5 से 6 फीट तक पानी भर गया। जूनागढ़ शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर आया है। जूनागढ़ की कलवा नदी ओवरफ्लो हो गई है। जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया है। सड़कों पर तेज धार है। जिससे यहां एनडीआरएफ को मुस्तैद किया गया है।
अहमदाबाद, वडोदरा में भी भारी तबाही
अहमदाबाद में तेज बारिश से सड़कों पर तीन फीट पानी तक जम गया है। यहां लोग घुटनों तक भरे पानी में चलते नजर आए। वडोदरा में तेज बारिश के चलते NDRF की 4 टीमें तैनात की गई हैं। यहां कल भारी बारिश के बीच सड़क पर मगरमच्छ टहलता नजर आया था।
गुजरात के पालनपुर में सड़क में गड्ढे होने से एक ट्रक पलट गया। ऐसी ही कई तस्वीरें राज्य के अलग-अलग हिस्सों से सामने आ रही है। गुजरात के माणावदर तालुका के मटीयाणा गांव का ड्रोन फुटेज। यहां बारिश के चलते घरों में पानी भर गया।
जामनगर, जूनागढ़ और नवसारी में भेजी गई NDRF की दो-दो टीमें
इधर मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिन तक गुजरात में ऐसे ही हालात रहने की उम्मीद जताई है। जिससे लोगों के साथ-साथ शासन-प्रशासन की सासें फूल रही है। फिलहाल बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की संभावना के चलते एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है। जामनगर और जूनागढ़ में एनडीआरएफ की दो टीम भेजीं गई। वहीं, दक्षिण गुजरात के नवसारी में भी एनडीआरएफ की दो टीम को भेजा गया है।
यह भी पढ़ें –