क्या है पूरा मामला?
मामला घंघड़ा के हरिपर गांव का है। यहां के चरवाहों ने छोटी बच्ची जमीन में दबी दिखी, बच्ची का केवल मुँह बाहर था। शरीर के बाकी सारे अंग जमीन के नीचे थे। इसे देखकर चरवाहों ने वहां के लोगों को खबर दी। उसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। साथ ही पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
घर की इज्जत के लिए बच्ची को दफनाया
पुलिस को खबर मिलते ही पुलिस ने पूछताछ शुरू की। पूछताछ से पता चला की माता-पिता ने अपनी बेटी के अविवाहित प्रेम संबंध से पैदा हुई बच्ची से छुटकारा पाने, साथ ही परिवार की इज्जत बचाने के लिए ऐसा किया। पुलिस ने बच्ची के नाना-नानी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया की बच्ची की माँ की तबियत ठीक न होने के कारन उसे बाद में गिरफ्तार किया जाएगा। बताया जा रहा है की बच्ची सुरक्षित है और बच्ची को सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।