scriptGrah Lakshmi Scheme: इस योजना में महिलाओं को मिलेंगे 24 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन | Gruha Lakshmi Scheme Women get 24 thousand rupees in this scheme apply online eligibility utility news in Hindi Karnataka government | Patrika News
राष्ट्रीय

Grah Lakshmi Scheme: इस योजना में महिलाओं को मिलेंगे 24 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन

Gruha Lakshmi Scheme: इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता मिलती है। जानें इस योजना में किन महिलाओं को मिलता है लाभ और कैसे किया जा सकता है इस योजना के लिए आवेदन?

नई दिल्लीNov 24, 2024 / 07:56 pm

Akash Sharma

Gruha Laxmi Yojana

Gruha Laxmi Yojana

Gruha Lakshmi Yojana: भारत सरकार देश में महिला सशक्तिकरण को खूब बढ़ावा दे रही है। सरकार की ओर से समाज में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए आए दिन नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं। महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आ रही है जिससे महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाया जा सके। सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं भारत के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने राज्य में नई-नई योजनाएं लेकर आ रही जो महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में मदद कर रही हैं।
Gruha Lakshmi Scheme how to apply
गृह लक्ष्मी योजना के तहत इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

गृह लक्ष्मी योजना से महिलाओं को मिल रही आर्थिक मदद

कर्नाटक राज्य में भी पिछले साल सरकार ने महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी योजना (Grah Laxmi Yojana) शुरू की है। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता मिलती है। जानें इस योजना में किन महिलाओं को मिलता है लाभ और कैसे किया जा सकता है इस योजना के लिए आवेदन?

मिलेंगे 24 हजार रुपये

इस योजना में परिवार की महिला मुखिया को DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे खाते में पैसे पहुंचाए जाएंगे। कर्नाटक सरकार की इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यानी सालाना 24 हजार रुपये मिलेंगे। इस योजना के तहत अब तक कर्नाटक में 1.11 करोड़ परिवारों की महिला मुखियाओं को लाभ मिल चुका है। योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को भी लाभ दिया जाता है।

इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

कर्नाटक सरकार का लक्ष्य है इस योजना के जरिए प्रदेश में महिलाओं के भरण पोषण की जिम्मेदारी पूरी करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायता करना। कर्नाटक सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना के तहत कुछ पात्रताएं भी तय की हैं। योजना का लाभ उन महिलाओं को लाभ दिया जाता है जो गरीब रेखा के नीचे और ऊपर जीवन यापन करती हैं या महिला के परिवार में कोई भी GST और इनकम टैक्स (Income Tax) रिटर्न फाइल नहीं करता हो। इसके साथ ही जिन महिलाओं के परिवार में सरकारी नौकरी करने वाले सदस्य हैं उन्हें लाभ नहीं मिलेगा। कर्नाटक सरकार का लक्ष्य है इस योजना के जरिए प्रदेश में महिलाओं के भरण पोषण की जिम्मेदारी पूरी करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहायता करना।

ऐसे करें अप्लाई?

अगर आप भी गृह लक्ष्मी योजना में आवेदन करना चाहती हैं तो ऑनलाइन योजना के लिए इस https://sevasindhugs.karnataka.gov.in/index.html लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर के भी योजना में आवेदन दिया जा सकता है।

Hindi News / National News / Grah Lakshmi Scheme: इस योजना में महिलाओं को मिलेंगे 24 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो