scriptCM ने DM और SP को जारी किया निर्देश, प्रदेश में चुन चुनकर तलाश करो बांग्लादेशी | Government issued instructions to DM and SP to search Bangladeshis selectively | Patrika News
राष्ट्रीय

CM ने DM और SP को जारी किया निर्देश, प्रदेश में चुन चुनकर तलाश करो बांग्लादेशी

बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए ब्लॉक, तहसील और पुलिस स्टेशन स्तर पर समितियां जिम्मेदार होंगी। उन्होंने कहा कि उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है जहां अधिक बंगलादेशी घुसपैठिए रह रहे हैं

भुवनेश्वरSep 06, 2024 / 05:15 pm

Anand Mani Tripathi

ओडिशा सरकार ने जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को अपने अधिकार क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को विधानसभा में भाजपा विधायक भास्कर माधेई को एक लिखित जवाब में कहा कि जिला कलेक्टरों और एसपी को राज्य में रहने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने के लिए कहा गया है। ज्यादातर घुसपैठिये बारगढ़, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, मलकानगिरी, नबरंगपुर और भुवनेश्वर शहरी पुलिस जिलों में रह रहे हैं।
माझी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए ब्लॉक, तहसील और पुलिस स्टेशन स्तर पर समितियां जिम्मेदार होंगी। उन्होंने कहा कि उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है जहां अधिक बंगलादेशी घुसपैठिए रह रहे हैं, खासकर केंद्रपाड़ा, भुवनेश्वर और पुरी में। सरकार की अंतिम आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न जिलों में 3,740 बांग्लादेशी घुसपैठिये रह रहे हैं।

Hindi News/ National News / CM ने DM और SP को जारी किया निर्देश, प्रदेश में चुन चुनकर तलाश करो बांग्लादेशी

ट्रेंडिंग वीडियो