scriptNamo Bharat के पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी, अब Delhi Metro के इस ऐप पर भी मिलेगा नमो भारत ट्रेन का टिकट | good news ncrtc signs mou with dmrc for integrated qr code ticketing for easy travel by namo bharat trains and delhi metro network | Patrika News
राष्ट्रीय

Namo Bharat के पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी, अब Delhi Metro के इस ऐप पर भी मिलेगा नमो भारत ट्रेन का टिकट

Namo Bharat: नमो भारत ट्रेन और दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब, RRTS कनेक्ट ऐप के माध्यम से नमो भारत ट्रेन टिकट बुक करने वाले यात्री दिल्ली मेट्रो का टिकट भी बुक कर सकते हैं।

नई दिल्लीAug 21, 2024 / 07:24 pm

Paritosh Shahi

Namo Bharat
Namo Bharat: नमो भारत ट्रेन और दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब, RRTS कनेक्ट ऐप के माध्यम से नमो भारत ट्रेन टिकट बुक करने वाले यात्री दिल्ली मेट्रो का टिकट भी बुक कर सकते हैं। इसी तरह, DMRC मोबाइल ऐप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो टिकट बुक करने वाले यात्री भी नमो भारत ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। DMRC और NCRTC टिकटिंग सिस्टम के एकीकरण से NCTRC मोबाइल ऐप पर एक यूनिक दिल्ली मेट्रो क्यूआर कोड और इसी तरह, DMRC मोबाइल ऐप पर एक नमो भारत क्यूआर कोड तैयार किया जा सकेगा।

एमओयू किया साइन

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपनी टिकटिंग प्रणालियों को एकीकृत करने के लिए बुधवार को एमओयू साइन किया। इससे दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को बिना किसी परेशानी के दोनों जगहों पर यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह सहयोग ‘वन इंडिया, वन टिकट’ पहल के अनुरूप है, जिससे यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी।

समझौते के बाद क्या बदलेगा

NCRTC के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और DMRC के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के बाद RRTS कनेक्ट ऐप से नमो भारत ट्रेन टिकट बुक करने वाले यात्री दिल्ली मेट्रो टिकट भी खरीद सकते हैं। इसी तरह, मेट्रो टिकट बुक करने के लिए डीएमआरसी मोबाइल ऐप से नमो भारत ट्रेन टिकट भी लिया जा सकता है।

पहल पीएम राष्ट्रीय गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत

यह पहल पीएम राष्ट्रीय गति शक्ति मास्टर प्लान के तहत है। इस समझौते के होने से NCRTC और DMRC नेटवर्क के बीच ट्रांजिशन करते समय विभिन्न टिकटिंग ऐप्स के बीच स्विच करने की आवश्यकता समाप्त होगी। वर्तमान में संचालित 42 किलोमीटर RRTS कॉरिडोर 393 किलोमीटर DMRC नेटवर्क से बिना रुकावट के जुड़ा है। यह पहल RRCTC प्लेटफॉर्म पर नमो भारत टिकट बुकिंग के लिए NCRTC और RRCTC के बीच हाल ही में हुए इसी तरह के समझौते के बाद की गई है।
180 किमी प्रतिघंटा की डिजाइन गति और 160 किमी प्रतिघंटा तक की परिचालन गति वाली नमो भारत ट्रेन इस क्षेत्र में यात्रा समय को एक तिहाई तक कम करती है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के 82 किलोमीटर लंबे RRTS कॉरिडोर पर जून 2025 तक नमो भारत ट्रेन की सेवाएं संचालित करने का लक्ष्य निर्धारित है, जिससे एक घंटे से भी कम समय में लोग दिल्ली और मेरठ के बीच सफर कर सकेंगे।

Hindi News / National News / Namo Bharat के पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी, अब Delhi Metro के इस ऐप पर भी मिलेगा नमो भारत ट्रेन का टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो