scriptसोना 4,750 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ सस्ता, क्रिप्टोकरंसी में आई तेजी, जानें क्या है वजह? | Gold became cheaper by Rs 4,750 per ten grams cryptocurrency increased know what is reason | Patrika News
राष्ट्रीय

सोना 4,750 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ सस्ता, क्रिप्टोकरंसी में आई तेजी, जानें क्या है वजह?

Cryptocurrency- Gold: वैश्विक अनिश्चितता खत्म होने की संभावनाओं ने डॉलर को मजबूत किया है और अनुकूल माहौल की अपेक्षा में क्रिप्टोकरंसी में निवेश बढ़ने का असर दिख रहा है।

नई दिल्लीNov 15, 2024 / 08:41 am

Anish Shekhar

Cryptocurrency- Gold: अमेरीका में डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद से ही सर्राफा बाजार में सुस्ती है। ट्रंप की जीत के बाद से सोने की कीमत में करीब छह फीसदी यानी 4,750 रुपए प्रति दस ग्राम की कमी आ चुकी है। वैश्विक अनिश्चितता खत्म होने की संभावनाओं ने डॉलर को मजबूत किया है और अनुकूल माहौल की अपेक्षा में क्रिप्टोकरंसी में निवेश बढ़ने का असर दिख रहा है। ट्रंप की जीत के बाद 93,000 डॉलर यानी 78.5 लाख रुपए तक पहुंच गई बिटकॉइन की कीमत। भारत में भी सोने-चादी की कीमतों में लगातार गिरावट का दौर जारी है। शादियों के मौसम में सोने-चांदी की कीमतों में कमी आम लोगों के लिए राहत लेकर आई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई और यह आठ सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। अमरीकी डॉलर मजबूत होने और ट्रेजरी यील्ड में वृद्धि के कारण सोने की कीमतों में दबाव बना रहा है। इसके साथ ही, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती पर अनिश्चितता भी सोने की कीमतों को प्रभावित कर रही है। डॉलर इंडेक्स 106 पॉइंट को पार कर एक साल के शिखर पर चला गया है। बिटकॉइन की कीमत 93000 डॉलर प्रति कॉइन को पार कर चुकी है।

दिल्ली में 70,590 रुपए सोना

सर्राफा बाजार में एक दिन पहले एक माह के सबसे निचले स्तर तक पहुंचने के बाद गुरुवार को सोने की कीमतों में एक फीसदी से ज्यादा कमी आई और यह आठ सप्ताह के सबसे निचले स्तर 73,978 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई। दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 70,590 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 76,990 रुपए प्रति 10 ग्राम है। एक किलो चांदी की कीमत 89,500 रुपए है।

ऐसे चढ़े क्रिप्टो के भाव

बिटकॉइन 36.7 फीसदी

इथेरियम 32.4 फीसदी

डॉजकॉइन 163.5 फीसदी

सोलाना 36.9 फीसदी

एवलांच 43.2 फीसदी

एक्सआरपी 43.2 फीसदी

शिबा इनु 55.7 फीसदी

Hindi News / National News / सोना 4,750 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ सस्ता, क्रिप्टोकरंसी में आई तेजी, जानें क्या है वजह?

ट्रेंडिंग वीडियो