दुनिया देखेगी डिजिटल इंडिया की झलक
G20 समिट में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित दुनिया के तमाम बड़े नेता जी20 में शामिल होने के लिए भारत पहुंच गए है। उनके स्वागत के लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस खास मौके पर AI और डिजिटल वर्ल्ड में डिजिटल इंडिया की झलक देखने को मिलेगी।
AI एंकर से मेहमानों का स्वागत
G20 में विदेशी मेहमानों का स्वागत AI एंकर से स्वागत किया जा रहा है। ये एक एडवांस वॉयस क्लोनी टेक्नोलॉजी पर काम करती है। इसमें फेस रिकॉग्निशन का भी यूज किया गया है, जिससे जब कोई शख्स इस स्क्रीन के सामने आएगा, तो एंकर उसे पहचान लेगी और उनसे उनकी भाषा में बात करेगी।
यह भी पढ़ें – G20 Summit: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट, डिफेंस और स्पेस डील, पीएम मोदी-बाइडेन के बीच कई अहम मुद्दों पर हुई बात
Ask Gita सुलझाएगा जीवन की पहेली
राजधानी के प्रगती मैदान का हॉल नंबर-4 में डिजिटल इंडिया के माध्यम से कई सुविधाएं मिल रही है। यहां पर उन सभी सुविधाओं को शोकेस किया जा रहा है, जो जीवन को आसान बनाने में मदद करती हैं। सबसे खास बात यह है कि इस हाल में Ask Gita से आपको जीवन की पहेली का जवाब मिलेगा। G20 समिट में विदेशी मेहमान Ask Gita से प्रोफेशनल, पर्सनल और दूसरे सवाल पूछ सकते हैं। मेहमानों को इन सवालों का जवाब भगवत गीता के आधार पर मिलेगा।