सुखबीर सिंह बादल ने कबूल जुर्म
सुखबीर सिंह बादल ने अकाल तख्त साहिब के सामने अपनी गलतियां को कबूल किया। उन्होंने ईशनिंदा मामले में सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को माफी देने की बात स्वीकार की है। पंजाब के पूर्व उप
मुख्यमंत्री ने निर्दोष सिखों की हत्या में शामिल पुलिस अधिकारियों को बढ़ावा देने की बात भी स्वीकार की। इसके साथ ही उन्होंने राम रहीम की माफी को लेकर अखबारों में विज्ञापन देने की बात भी कबूल की।
मिली ये सजा
अकाल तख्त के पंच सिंह साहिबों ने सुखबीर सिंह बादल और अन्य कैबिनेट मंत्रियों को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का शौचालय साफ करने और जूठे बर्तन साफ करने की सजा सुनाई गई है। साथ ही पूर्व डिप्टीCM श्रद्धालुओं के जूते साफ करेंगे और रोजाना होने वाले कीर्तन में शामिल होंगे। उनको अपने गले में तनखैया लिखी पट्टिका पहननी होंगी और समागम में बोलने की मनाही रहेगी। बरछा लेकर श्री दरबार साहिब के बाहर बैठेंगे।