EV कार की रोड ट्रिप से पहले कर लें ये तैयारी
इलेक्ट्रिक कारों से लंबी दूरी तय करने में सबसे बड़ी चिंता इसकी रेंज की होती है। ट्रिप पर निकलने से पहले इसी रेंज और डेस्टिनेशन की दूरी का कैलकुलेशन कर लेना बहुत जरूरी है। बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी रुकने के झंझट से बच जाएंगे और सफर का मजा ले पाएंगे। डेस्टिनेशन के लिए ऐसे मार्ग का चुने, जिस पर पर्याप्त EV चार्जिंग स्टेशन हों। साथ ही यह भी पता कर लें कि आप जिस होटल में ठहरने वाले हैं, वहां EV वाहन के लिए चार्जिंग पाॅइंट की सुविधा हो। लंबी रोड ट्रिप पर जाने से पहले इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की ऊर्जा का इस्तेमाल दूसरे अनावश्यक उपकरणों को चार्ज में करने से बचना चाहिए।