scriptट्विटर के नए बॉस Elon Musk का ऐलान: ‘Blue Tick’ यूजर्स को अब चुकाने होंगे पैसे, बदले में मिलेंगी ये सुविधाएं | elon musk big announcement you must pay 8 dollars every month for blue tick on twitter | Patrika News
राष्ट्रीय

ट्विटर के नए बॉस Elon Musk का ऐलान: ‘Blue Tick’ यूजर्स को अब चुकाने होंगे पैसे, बदले में मिलेंगी ये सुविधाएं

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर कब्जा करने के बाद एलन मस्क ने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। यूजर्स को अब ट्विटर को रुपये देने होंगे। अगर आप भी ट्विटर पर ब्लू टिक (वेरिफाइड) अकाउंट रखते हैं तो आपको हर महीने लगभग 660 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

Nov 02, 2022 / 09:53 am

Shaitan Prajapat

Elon Musk

Elon Musk

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) खरीदने के बाद अब एक बड़ा ऐलान किया है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के इस फैसले से ट्विटर यूज करने वाले लोगों को गहरा धक्का लगा है। ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क अब ब्‍लू टिक वाले यूजर्स से मंथली चार्ज वसूलेगा। ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ सब्सक्रिप्शन के लिए अब यूजर्स को पैसे देने होंगे. एलन मस्क की घोषणा के मुताबिक, ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ की कीमत हर महीने आठ डॉलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 660 रुपये चुकाने होंगे। ब्लू सब्सक्रिप्शन की वजह से ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ेगा। इसके अलावा कंटेंट क्रिएटर्स को भी रिवॉर्ड भी मिलेगा। बता देंकि मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था।


ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर पर जिनके पास ब्लू टिक उन यूजर्स को महीने के 8 डॉलर यानी करीब 660 रुपए चुकाने होंगे। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले ट्विटर की योजना वेरिफाइड अकाउंट यूजर्स से करीब 20 डॉलर यानी करीब 1650 रुपये लेने की थी। लेकिन इसका चार्ज का विरोध किया और अब यह शुल्क 8 डॉलर हो गई है।

https://twitter.com/elonmusk/status/1587498907336118274?ref_src=twsrc%5Etfw


एलन मस्क के अनुसार, ब्लू टिक मिलने पर यूजर्स को कई सुविधाएं मिलेंगी। इनमें प्रायोरिटी पर रिप्लाई, मेंशन और सर्च शामिल हैं। मंथली चार्ज वसूलने के बदले में यूजर को लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने जैसी सुविधाएं मिल सकेगी। इसके अलावा पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो ब्लू सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ पाएंगे।

यह भी पढ़ें

टेकओवर के बाद Twitter में बड़े बदलाव की मूड में एलन मस्क, बड़ी संख्या में हो सकती है छंटनी


दुनियाभर में ट्विटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 24 मिलियन से भी अधिक ट्विटर अकाउंट हैं। अगर अमेरिका की बात करें तो यहां करीब 77 मिलियन ट्विटर अकाउंट हैं। वहीं, जापान में लगभग 58 मिलियन यूजर्स ट्विटर का इस्तेमाल करते है।

यह भी पढ़ें

एलन मस्क ने ‘बर्न्ट हेयर’ नाम से नया परफ्यूम किया लांच, क्या है कीमत और कहां से खरीदें?




आपको बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर को पिछले हफ्ते (28 अक्‍टूबर 2022) खरीदा है। उनहोंने यह डील करीब 44 अरब डॉलर में की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर कब्जा करने के बाद एलन मस्क ने CEO पराग अग्रवाल की कम्पनी से छुट्टी कर दी। इसके अलावा CFO नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सिक्योरिटी हेड विजया गड्डे समेत कुछ अन्य सीनियर एग्जिक्यूटिव्स को भी कंपनी से बाहर कर दिया गया।

Hindi News / National News / ट्विटर के नए बॉस Elon Musk का ऐलान: ‘Blue Tick’ यूजर्स को अब चुकाने होंगे पैसे, बदले में मिलेंगी ये सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो