scriptElectricity Bill Payment: बांग्लादेश पर भारत के इस राज्य का 135 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया | Electricity Bill Payment Bangladesh owes Rs 135 crore electricity bill of this state of India | Patrika News
राष्ट्रीय

Electricity Bill Payment: बांग्लादेश पर भारत के इस राज्य का 135 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया

Electricity Bill Payment: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ सरकार विरोधी कदमों के बीच भारत के एक राज्य ने Bangladesh से 135 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाए की मांग की है।

नई दिल्लीDec 02, 2024 / 06:37 pm

Akash Sharma

Tripura owes Rs 135 crore electricity bill to Bangladesh, demand for immediate payment

Tripura owes Rs 135 crore electricity bill to Bangladesh, demand for immediate payment

Electricity Bill Payment: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ सरकार विरोधी कदमों के बीच भारत के एक राज्य ने बांग्लादेश (Bangladesh) से 135 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाए की मांग की है। NTPC विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड की ओर से किए गए समझौते के तहत बांग्लादेश को भारत से बिजली आपूर्ति की जाती है। राज्य के बिजली मंत्री रतन लाल नाथ ने बताया कि बांग्लादेश नियमित रूप से भुगतान कर रहा है, लेकिन अभी 135 करोड़ रुपये बकाया हैं। इसे चुकाने के लिए मांग की जा रही है। बांग्लादेश को त्रिपुरा से 160 मेगावाट बिजली प्राप्त करने का अधिकार है और इस व्यापार की निगरानी NTPC विद्युत व्यापार निगम करता है।

कब से प्रतिबंधित है आपूर्ति

त्रिपुरा राज्य के बिजली मंत्री रतन लाल ने बताया कि बिजली की प्रत्येक यूनिट के लिए त्रिपुरा सरकार 6.65 रुपये चार्ज कर रही है। ये घरेलू कनेक्शन से मिलने वाली दर की तुलना में काफी कम या अच्छी दर है। मई 2024 में त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम लिमिटेड ने बांग्लादेश पावर डेवलेपमेंट बोर्ड को बकाया भुगतान न करने पर बिजली आपूर्ति बंद कर दी थी। जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश पिछले एक साल से समय पर भुगतान नहीं कर सका, जिससे बकाया बढ़ा है। सरकार ने बताया कि त्रिपुरा में बिजली उत्पादन में 60-70 मेगावाट की कमी आई है। अब राज्य को घरेलू बिजली की बढ़ती मांग से निपटने से एक्सचेंज से बिजली लेनी पड़ रही है।

Hindi News / National News / Electricity Bill Payment: बांग्लादेश पर भारत के इस राज्य का 135 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया

ट्रेंडिंग वीडियो