scriptJK Election Result: जम्मू-कश्मीर AAP का खुला खाता, BJP को मात देने वाले कौन हैं मेहराज मलिक? | Election Result 2024 Jammu Kashmir AAP candidate Doda Mehraj Malik who defeated BJP candidate | Patrika News
राष्ट्रीय

JK Election Result: जम्मू-कश्मीर AAP का खुला खाता, BJP को मात देने वाले कौन हैं मेहराज मलिक?

Jammu Kashmir Elections Results 2024: डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के मेहराज मलिक (Mehraj Malik) ने जीत हासिल की है।

नई दिल्लीOct 08, 2024 / 02:15 pm

Akash Sharma

Mehraj Malik

AAP candidate Mehraj Malik wins from Doda Assembly constituency

Jammu Kashmir Results Election 2024: जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटों के नतीजे आज आ रहे हैं। घाटी में फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। शुरुआत रुझानों में एनसी-कांग्रेस गठबंधन ने लीड बना रखी है। गठबंधन 52 सीटों पर आगे चल रहा है। घाटी में चुनाव के नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में AAP ने भी खाता खोला है। यहां डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक (Mehraj Malik) ने जीत हासिल की है।

4000 से ज्यादा वोटों से जीते मेहराज

डोडा विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार मेहराज मलिक ने जीत के बाद कहा, ‘जनादेश लोगों का है, वोट उनके हैं और जीत उनकी है। लोगों को बधाई, क्योंकि हम सिर्फ एक माध्यम हैं जो ऐसा कर सकते हैं। हम जनता की पीड़ा को देखना चाहते थे, हम उनकी लड़ाई लड़ना चाहते थे, यह कभी भी हमारी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं थी।’

Hindi News / National News / JK Election Result: जम्मू-कश्मीर AAP का खुला खाता, BJP को मात देने वाले कौन हैं मेहराज मलिक?

ट्रेंडिंग वीडियो