गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरण में होगा, जिसमें पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। इसके बाद दोनों चरणों की वोटों की गिनती 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ होगी।
आम आदमी पार्टी के नेता संजीव झा निर्वाचन आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा है। दो दिन पहले यानी 1 नवंबर को गोपाल इटालिया ने चुनाव आयोग को संबोधित करते हुए लिखा था कि “हेलो चुनाववाले अंकल 2 तारीख यानी कि कल शाम तक आदरणीय प्रचारमंत्री एवं भाजपा के सभी पोलिटिकिल प्रोग्राम्स खत्म हो जाएंगे तो प्लीज आप परसो 3 तारीख को चुनाव डिक्लेर कर देंगे ना प्लीज़?” इसी ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए आप नेता संजीव झा ने गोपाल इटालिया को टैग करते हुए कहा कि “भाई चुनाववाले अंकल ने आपकी बात सुन ली। प्रधानमंत्री और भाजपा के सभी पॉलिटिकल प्रोग्राम समाप्त होते ही आज चुनाववाले अंकल चुनाव की घोषणा कर रहे है।”
आम आदमी पार्टी गुजरात के अगले मुख्यमंत्री कैंडिडेट के लिए सर्वे करा रही है, जिसकी घोषणा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री व AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि “गुजरात के अंदर यह महौल बन चुका है कि आम आदमी पार्टी कि सरकार बन रही है। इसलिए हम गुजरात के लोगों से पूछना चाहते हैं कि आप बताइए की गुजरात का अगला मुख्यमंत्री कोन होगा” इसमें आज शाम 5 बजे तक भेज लोग अपनी राय भेज सकेंगे, जिसका 4 नवंबर यानी कल परिणाम घोषित किए जाएंगे।