नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने किए गए एक ट्वीट में जानकारी दी कि पोर्ट ब्लेअर के नजदीक अंडमान सागर में 40 किमी की गहराई में भूकंप आया है। इससे पहले अफगानिस्तान के हिंदू कुश इलाके में शनिवार को भी इतनी ही तीव्रता का भूकंप आया था। तो वहीं आज, 5.9 और 6.2 तीव्रता के भूकंप ने क्रमशः टोंगा द्वीप और रैट द्वीप समूह को प्रभावित किया। NCS ने हाल ही में अप्रैल में आए भूकंपों की एक रिपोर्ट जारी की। इसने कहा कि 1 से 30 अप्रैल की अवधि के दौरान, कुल 81 भूकंप दर्ज किए गए थे। जिनमें से 73 भूकंप भारत और उसके पड़ोस के क्षेत्र में आए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान, भारत और उसके पड़ोस के क्षेत्र के अधिकांश भूकंप हिंदू कुश क्षेत्र, उत्तर (लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड) भारत और अंडमान सागर सहित अंडमान और निकोबार द्वीप क्षेत्र में थे। रिपोर्ट में आगे कहा गया है, “भारतीय क्षेत्र में कुल 27 भूकंप आए, जिनमें से 8 और 3 भूकंप क्रमशः अंडमान सागर और उत्तराखंड में आए। भूकंप राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 01 से 30 अप्रैल के दौरान आया था।”