बादल फटने से घरों में घुसा मलवा
भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की वजह से हिमाचल के मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर,हमीरपुर,कांगड़ा,चंबा आदि जिलों में सबसे ज्यादा तबाही मची है। इन्हीं जिलों के कई इलाकों में लोग दहशत में जी रहे हैं। वहीं मिली खबर के मुताबिक धर्मपुर की तनयाहड पंचायत के नल्याणा में मकान में मलवाल प्रवेश कर जाने की वजह से तीन लोगों के दबने की सूचना है। नाहन के कंडईवाला में कल देर शाम को बादल फटने से 50 घरों में एकाएक मलबा भर गया है। चुराह, सलूनी सहित कई पहाड़ी क्षेत्र पूरी तरह से धुंध के आगोश में है। जिसके चलते लोग जरुरी काम से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उधर जिला प्रशासन ने भी खराब मौसम में लोगों से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।