scriptअरब सागर में एटीएस, गुजरात पुलिस, एनसीबी, इंडियन कोस्ट गार्ड के संयुक्त अभियान में 450 करोड़ की ड्रग्स बरामद | Drugs worth Rs 450 crore recovered in joint operation of ATS Gujarat Police NCB Indian Coast Guard in Arabian Sea | Patrika News
राष्ट्रीय

अरब सागर में एटीएस, गुजरात पुलिस, एनसीबी, इंडियन कोस्ट गार्ड के संयुक्त अभियान में 450 करोड़ की ड्रग्स बरामद

गुजरात के पोरबंदर के पास अरब सागर में 450 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स की बरामदगी हुई है। नाव पर सवार छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Mar 12, 2024 / 09:33 pm

anurag mishra

Drugs worth Rs 450 crore recovered in joint operation of ATS Gujarat Police NCB Indian Coast Guard in Arabian Sea
अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली: गुजरात के पोरबंदर के पास अरब सागर में ATS, गुजरात पुलिस, इंडियन कोस्टगार्ड , नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक संयुक्त अभियान में मादक पदार्थों से भरी एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा। इसमें 450 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स की बरामदगी हुई है। नाव पर सवार छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि पोरबंदर के समुंदर में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पाकिस्तान की तरफ़ से की जाने वाली है। इस खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमें पाकिस्तानी नाव को पकड़े जाने पर पूरी नाव मादक पदार्थ से भरी मिली।
drugs_worth_rs_450_crore_recovered_in_joint_operation_of_ats_gujarat_police_ncb_indian_coast_guard_in_arabian_sea.jpg
भारतीय जल सीमा में प्रवेश की कोशिश के दौरान दबोचे गए

भारतीय कोस्ट गार्ड की ओर से बताया गया है कि पुख्ता सूचना के आधार पर अधिकारियों ने पाकिस्तानी नाव को घेरकर उस पर सवार नागरिकों को उस समय पकड़ लिया जब वे रात के अंधेरे में है भारतीय समुद्री सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।
पिछले 30 दिनों में गुजरात के तट पर जब्त की गई यह दूसरी बड़ी ड्रग्स की‌ खेप है। पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिकों और क्रू मेंबर्स से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे ड्रग्स कहां से लेकर आए थे और उनका क्या कुछ इरादा था।
इससे पहले 28 फरवरी को गुजरात के तट पर ऐसे ही भारी मात्रा में ड्रग्स से भरी पाकिस्तान नाव को पकड़ा गया था। उसमें कम से कम 3,300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया था। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा थी।

Hindi News / National News / अरब सागर में एटीएस, गुजरात पुलिस, एनसीबी, इंडियन कोस्ट गार्ड के संयुक्त अभियान में 450 करोड़ की ड्रग्स बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो