scriptभूल कर भी न करें ये गलती नहीं तो ब्लॉक होगा फोन, TRAI ने बंद किए 1 करोड़ SIM Card | Don't make this mistake even by mistake, else your phone will be blocked] TRAI has blocked 1 crore SIM cards, one mistake in a call will now cost you heavily | Patrika News
राष्ट्रीय

भूल कर भी न करें ये गलती नहीं तो ब्लॉक होगा फोन, TRAI ने बंद किए 1 करोड़ SIM Card

संचार मंत्रालय ने बताया कि संचार साथी की मदद से फ्रॉड नंबर की पहचान की जा रही है। फ्राड मोबाइल कनेक्शन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और स्पैम कॉल करने वालों पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी लगाई जा रही है।

नई दिल्लीSep 12, 2024 / 03:36 pm

Anand Mani Tripathi

मोदी सरकार ने मोबाइल फ्राड रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की है। TRAI और DoT ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ से ज्यादा मोबाइल नंबर बंद कर दिए हैं। संचार साथी की मदद से साइबर क्राइम और फाइनेंशियल फ्रॉड के 2.27 लाख मोबाइल हेंडसेट्स भी बंद किए गए हैं। संचार मंत्रालय ने बताया कि संचार साथी की मदद से फ्रॉड नंबर की पहचान की जा रही है। फ्राड मोबाइल कनेक्शन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और स्पैम कॉल करने वालों पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी लगाई जा रही है।
TRAI का नया रेगुलेशन 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगा और 1 अप्रैल 2025 से हर महीने परफॉर्मेंस पर नजर भी रखी जाएगी। TRAI ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स से साफ कहा है कि स्पैम कॉल करने वालों का कनेक्शन तत्काल प्रभाव से बंद करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्ट जिस कनेक्शन में रोबो कॉल्स और प्री-रिकॉर्डेड कॉल्स को भी शामिल हैं। ऐसे साढ़े तीन लाख नंबरों को बंद किया जा चुका है। 50 एंटिटि को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। करीब 3.5 लाख अनवेरिफाइड एसएमएस हेडर और 12 लाख कंटेंट टेंप्लेट्स को ब्लॉक किया गया है। 12 लाख कंटेंट टेंप्लेट्स को भी ब्लॉक किया गया था।

Hindi News / National News / भूल कर भी न करें ये गलती नहीं तो ब्लॉक होगा फोन, TRAI ने बंद किए 1 करोड़ SIM Card

ट्रेंडिंग वीडियो