हम सब के फ्रेंड सर्कल में कुछ फिटनेस फ्रीक दोस्त जरूर होते हैं। इस दिवाली आप ऐसे दोस्तों को शुद्ध शहद के पैक के साथ ड्राईफ्रूट्स पैक उपहार में दे गिफ्ट कर सकते हैं। यह उनकी सेहत को भी अच्छा बनाए रखेगा और दिवाली पर उन्हें कुछ मीठा देने का आपका काम भी पूरा करेगा। याद रखिए कि शहद और ड्राई फ्रूट्स खाने का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में आपके दोस्त और रिश्तेदार ऐसा दिवाली गिफ्ट पाकर खुश हो जाएंगे।
यदि आप अपने दोस्तों को कुछ ऐसा देना चाहते हैं, जिसे वे लंबे समय तक खा सकें तो आप कुकीज और चॉकलेट्स का विकल्प चुन सकते हैं। हाई टेम्प्रेचर पर पकाकर तैयार किए गए इन फूड्स में स्वाद और सेहत दोनों छिपे होते हैं। खास बात यह है कि यहां बताए गए सभी स्वीट ऑप्शन आपको अच्छी पैकिंग्स के साथ मार्केट में मिलते हैं। इसलिए इन्हें सैनिटाइज करने करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी काफी कम रहता है।
आप मिठाई ना देकर अपने दोस्तों को उनकी जरूरत का कोई दूसरा सामान दे रहे हैं और उसके साथ कुछ मीठा देना चाहते हैं तो गुड़ और मूंगफली से तैयार चिक्की का विकल्प चुन सकते हैं। क्योंकि यह चिक्की खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है। सेहत के हिसाब से भी उतनी ही गुणकारी होती है।