scriptDFC MD Visit : डीएफसी के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने प्रयागराज के ऑपरेशन परिचालन नियंत्रण केंद्र का निरीक्षण किया | DFC Managing Director Praveen Kumar inspected the Operation Control Center of Prayagraj | Patrika News
राष्ट्रीय

DFC MD Visit : डीएफसी के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने प्रयागराज के ऑपरेशन परिचालन नियंत्रण केंद्र का निरीक्षण किया

DFC MD Visit : नई दिल्ली से प्रयागराज पहुंचे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार इस दौरान उन्होंने एशिया के सबसे बड़े प्रयागराज के परिचालन नियंत्रण केंद्र का निरीक्षण किया।

प्रयागराजAug 28, 2024 / 09:18 pm

Paritosh Shahi

DFC MD Visit : डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक आज प्रयागराज दौरे पर गए इस दौरान एमडी ने प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के साथ समन्वय बैठक की। कार्यभार संभालने के बाद यह डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक की महाप्रबंधक, एनसीआर के साथ पहली बैठक रही।

इन मुद्दों पर हुई बातचीत

इस बैठक के दौरान डीएफसीसीआईएल के साथ विभिन्न भारतीय रेलवे स्टेशनों के कनेक्शन, मौजूदा सिंगल लाइन कनेक्शन को दोहरीकरण करने तथा यातायात में वृद्धि पर चर्चा की गई।

इससे पूर्व 21 अगस्त को डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभालने के साथ ही, प्रवीण कुमार ने 24.08.24 को 276 किलोमीटर न्यू करछना-न्यू सोननगर खंड का निरीक्षण किया था।
प्रबंध निदेशक ने परिचालन नियंत्रण केंद्र, प्रयागराज पूर्व और प्रयागराज पश्चिम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत की और ट्रेन संचालन और दिन-प्रतिदिन के संचालन में तकनीकी अद्यतन अनुप्रयोगों के उपयोग में उनके अनुभव को सुना।
प्रबंध निदेशक, डीएफसी, परिचालन नियंत्रण केंद्र में प्रयुक्त विकसित आईटी अनुप्रयोगों से संतुष्ट थे, जो परिचालन नियंत्रण केंद्र को विश्व स्तरीय नियंत्रण केंद्र बना रहे हैं। “परिचालन नियंत्रण केंद्र में उन्नत अनुप्रयोग हैं मशीन विजन सूचना प्रणाली (MVIS), हॉट एक्सल बॉक्स डिटेक्टर (HABD), पर्यवेक्षी नियंत्रण और डाटा अधिग्रहण (SCADA), ट्रेन प्रबंधन प्रणाली (TMS)” । प्रबंध निदेशक ने सहायक उपकरणों के आने वाले परिणामों की जांच की और उनके परिणामों से खुश रहे ।
प्रयागराज में डीएफसीसीआईएल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक ने सुरक्षित रेल परिचालन के लिए कार्यों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग की सलाह दी। प्रबंध निदेशक ने बताया कि विकसित देश पटरियों के रखरखाव के लिए उन्नत मशीनों का उपयोग कर रहे हैं और उदाहरण के रूप में जोर दिया कि न्यू ट्रैक कंस्ट्रक्शन मशीन ने डीएफसीसीआईएल के ट्रैक बिछाने में अद्भुत काम किया है।
pic

प्रबंध निदेशक ने दी सख्त चेतावनी

प्रबंध निदेशक ने भारतीय रेलवे में हाल ही में हुई दुर्घटनाओं के मद्देनजर सभी कर्मचारियों को फील्ड यूनिट में काम करते समय सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी। ब्लॉक सेक्शन और स्टेशनों पर कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से आरपीएफ को रिपोर्ट करना चाहिए ताकि तुरंत एक्शन लिया जा सके। किसी भी स्तर पर ट्रैन परिचालन में कोई भी शरारती गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रबंध निदेशक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा के साथ काम करने की सलाह दी और ऑपरेशन कण्ट्रोल सेंटर के निरीक्षण से संतुष्ट रहे।

यहां से हुई निरीक्षण की शुरुआत

परिचालन नियंत्रण केंद्र, प्रयागराज के सफल निरीक्षण के बाद, प्रबंध निदेशक ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू करछना-न्यू भाऊपुर और न्यू भाऊपुर से न्यू दादरी खंड के निरीक्षण के लिए रेल कार द्वारा न्यू करछना स्टेशन से अपराह्न 15:02 बजे रवाना हुए।

ये लोग रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान जी डी भगवानी कार्यकारी निदेशक (परिसंपत्ति प्रबंधन) , ए के सेंगर जीजीएम/इलेक्ट्रिकल/कॉर्पोरेट कार्यालय, ए एस तोमर, महाप्रबंधक (सिग्नलिंग और दूरसंचार), अमित सौराष्ट्री महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार), विनोद गौतम महाप्रबंधक (यांत्रिक एवं सुरक्षा), ए बी सरन मुख्य महाप्रबंधक प्रयागराज पूर्व, देवेंद्र सिंह मुख्य महाप्रबंधक प्रयागराज (पश्चिम) , ए के पांडे, सलाहकार संरक्षा , आशीष मिश्रा, महाप्रबंधक सुरक्षा, शशिकांत द्विवेदी महाप्रबंधक विद्युत, मन्नू प्रकाश दुबे अपर महाप्रबंधक (परिचालन और व्यवसाय विकास)-ईडीएफसी और अन्य डीएफसी अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / National News / DFC MD Visit : डीएफसी के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने प्रयागराज के ऑपरेशन परिचालन नियंत्रण केंद्र का निरीक्षण किया

ट्रेंडिंग वीडियो