‘बीजेपी के लोगों ने किया बंदरबांट’
अगर मेरे आंकड़े गलत नहीं है तो हमारे पड़ोसी देश हमसे अच्छा काम कर रहे हैं, वहां कोई भुखमरी नहीं है, लेकिन हमारे देश में उन देशों से ज्यादा भुखमरी है। जहां माहाराष्ट्र को खोखला किया है, वहीं पिछले लोकसभा चुनाव के बाद ये बीजेपी के गठबंधन के लोग हार की हताश में है। हार की हताश इतनी है कि इन्होंने पैसों का बंदरबांट किया है। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के निर्माण में भ्रष्टाचार किया। महाराष्ट्र की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
‘सपा ने मांगी 12 सीटें’
अखिलेश यादव ने कहा कि MVA में समाजवादी पार्टी ने 12 सीटें मांगी है। दो विधायक हमारे है और हम वो लोग है जो कभी-कभी कम सीटों पर भी संतुष्ट हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी महाराष्ट्र में मजबूती से चुनाव लड़ रही है। प्रत्याशियों के ऐलान के सवाल पर उन्होंने कहा कि घोषणा इसलिए किया है कि कम से कम हमारी पार्टी की ताकत तो दिखाई दे। इस बार किसी भी तरह की देरी नहीं करना चाहते। जहां पार्टी मजबूत हैं वहां हमने उम्मीदवार दे दिए।
सपा ने इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार
बता दें कि सपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने पांच प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इनमें सपा ने शिवाजी नगर से अबू आजमी, भिवंडी पूर्व से रईस शेख, भिवंडी पश्चिम से रियाज आजमी, मालेगांव से साईं-ए-हिंद और धुले सिटी से इरशाद जागीरदार को उम्मीदवार बनाया गया है।