दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि रविवार को सड़क बंद होने के बारे में यात्रियों को सूचना दी गई है। पुलिस के मुताबिक, रैली स्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है। मैदान के प्रवेश बिंदुओं पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए है। दिल्ली यातायात पुलिस ने शनिवार को ट्वीट में लिखा, रविवार रामलीला मैदान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा रैली के आह्वान के कारण कार्यक्रम स्थल के आसपास के कुछ हिस्सों में सड़क बंद रहेगी।
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की हल्ला बोल रैली, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले राहुल गांधी केंद्र को देंगे कड़ा संदेश
यातायात पुलिस ने एडवाइजरी में कहा गया है कि रणजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक, विवेकानंद मार्ग दोनों तरफ, जेएलएन मार्ग दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक, कमला मार्केट के आसपास गुरु नानक चौक, चमन लाल मार्ग, अजमेरी गेट से आसफ अली रोड और कमला मार्केट की ओर डीडीयू-मिंटो रोड रेड लाइट प्वाइंट वाले रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे।
कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में चेक पोस्ट व वीडियोग्राफी से देखी जाएगी ताकत
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यात्रियों को कुछ हिस्सों से बचने की सलाह दी, जो रैली के कारण बंद रहेंगे। इन स्थानों पर कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते जाम की स्थिति बन सकती है। इसलिए लोगों को चाहिए कि इन मार्गों का इस्तेमाल न करके वैकल्पिक मार्गों का चयन करें।