scriptदिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2 हजार करोड़ की कोकीन की जब्त, एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त | Delhi Police recovered cocaine worth Rs 2 thousand crores | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2 हजार करोड़ की कोकीन की जब्त, एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त

Delhi Police seized Cocaine: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल को मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रमेश नगर इलाके में 2 हजार करोड़ की कोकीन बरामद की है।

नई दिल्लीOct 10, 2024 / 08:49 pm

Ashib Khan

delhi police

delhi police

Delhi Police seized Cocaine: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल को मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रमेश नगर इलाके से 2 हजार करोड़ की कोकीन बरामद की है। करीब 200 किलो ड्रग्स पुलिस के हाथ लगे हैं। बता दें कि एक सप्ताह के अंदर दिल्ली पुलिस की यह दूसरी बड़ी कामयाबी है। पिछले सप्ताह पुलिस ने 560 किलो कोकीन को बरामद किया था। पुलिस ने यह कार्रवाई महिपालपुर में की थी। जिसकी कीमत करीब 5 हजार करोड़ रुपये थी।

पुलिस को पूछताछ में मिली सफलता

गौरतलब है कि 5 हजार करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में पुलिस की स्पेशल सेल ने सिंडिकेट से जुड़े सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी का नाम अखलाख है जो कि यूपी का रहने वाला है। इस आरोपी से पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने छापेमारी कर 200 किलो कोकीन बरामद की है।

गोदाम से बरामद हुआ कोकीन

बता दें कि पुलिस ने रमेश नगर के गोदाम से कोकीन को बरामद किया है। वहीं जिस गोदाम से ये कोकीन बरामद हुआ है, उस गोदाम में ड्रग्स रखने वाला व्यक्ति यूके का रहने वाला है और यहां कोकीन रखने के बाद वो फरार होग गया। अखलाख से पूछताछ के बाद ही इस यूके के नागरिक के बारे में पुलिस को जानकारी मिली।

Hindi News / National News / दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2 हजार करोड़ की कोकीन की जब्त, एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो