Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो अक्सर अपने अजीबो-गरीब करनामों के लिए चर्चा का केंद्र बनी रहती है। कभी आंटियों के झगड़े के वीडियो तो, कभी कपल्स के रोमांस का वीडियो वायरल होता रहता है। लेकिन इस बार माजरा दूसरा है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग मेट्रो ट्रेन के अंदर बीड़ी पीते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर नेटिजेंश अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन का रिएक्शन भी सामने आया है।
दिल्ली मेट्रो ने दिया रिएक्शन DMRC ने इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराते हुए कहा, “’हम ऐसे किसी भी आपत्तिजनक व्यवहार का पता लगाने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड के जरिए जांच करते हैं।हम जनता से अपील करते हैं कि वे ऐसे मामलों को तुरंत हमारे संज्ञान में लाएं ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके।” अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो ट्रांसपोर्टर ट्रेन में सार्वजनिक शिष्टाचार सहित कई मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग करता है।
एक के बाद एक लिए कई कश आपको बता दें कि इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मेट्रो के अंदर एक शख्स माचिस से अपने बीड़ी जलाता है, फिर एक के बाद एक कई कश लगाना शुरू कर देता है। इस दौरान ट्रेन में मौजूद किसी यात्री ने उसे रोकने कि कोशिश भी नहीं की। हालांकि वीडियो में दिख रहा है कि एक यात्री शख्स की बीड़ी की तरफ इशारा करते हुए कुछ बातें करता है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह ट्रेन के अंदर नशा करने से रोक रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो में, पान, गुटखा, तंबाकू, सिगरेट का सेवन करना बैन है। अगर सेवन करते हुए पकड़े जाने पर आर्थिक दंड और सजा भी हो सकती है।
Hindi News / National News / दिल्ली मेट्रो में हुआ धुंआ…धुंआ, चचा ने अंदर ही सुलगा दी बीड़ी, जानें फिर क्या हुआ